कोरोना टेस्टिंग: तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को पछाड़ा
नई दिल्ली पिछले कुछ दिनों में, तमिलनाडु में अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई है। लेकिन साथ ही राज्य में लोगों के सैंपल की टेस्टिंग भी बहुत तेजी से हो रही है। गुरुवार को तमिलनाडु ने टेस्टिंग के आंकड़ों के मामले में महाराष्ट्र को भी पछाड़ दिया और अब तक सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य बन गया। गुरुवार शाम तक तमिलनाडु ने 202,436 नमूनों का परीक्षण किया था, जबकि महाराष्ट्र ने 202,105 परीक्षण किए थे। शुक्रवार को तमिलनाडु में 13,980 और महाराष्ट्र में 10,245 परीक्षण किए। भारत में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मामलों वाले महाराष्ट्र ने हमेशा से टेस्टिंग नंबर्स में एक बढ़त बनाए रखी थी। हालांकि, पिछले 10 दिनों में तमिलनाडु में तेजी से टेस्टिंग हुई और वह देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य बन गया। 10 दिन में हुई डबल टेस्टिंग 28 अप्रैल के बाद से तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 2,058 से 6,009 पहुंच गई है। इसी अवधि में इसकी परीक्षण संख्या 1.01 लाख से 2.16 लाख तक, यानी दोगुनी से भी अधिक हो गई। महाराष्ट्र ने इस दौरान 82,419 नमूनों का परीक्षण किया, जबकि इसकी पुष्टि के मामले 9,318 से बढ़कर 19,063 हो गए। सबसे ज्यादा लैब महाराष्ट्र में आपको बता दें कि सबसे ज्यादा टेस्टिंग लैब्स महाराष्ट्र में ही हैं। महाराष्ट्र में कुल टेस्टिंग लैब्स 64 हैं, जबकि तमिलनाडु में सिर्फ 52। लेकिन महाराष्ट्र अपनी परीक्षण क्षमता का केवल 64 प्रतिशत ही उपयोग कर रहा है। हालांकि, राज्य के अधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र अधिक टारगेटेड टेस्टिंग कर रहा था, इसकी वजह से राज्य में ज्यादा पॉजिटिव केस मिल रहे थे। बता दें कि महाराष्ट्र द्वारा परीक्षण किए गए प्रत्येक 100 नमूनों में 8.9 कोरोना पॉजिटिव थे, जबकि तमिलनाडु में प्रति 100 परीक्षणों में केवल 2.6 लोग ही पॉजिटिव पाए गए थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YSSYDv
कोरोना टेस्टिंग: तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को पछाड़ा
Reviewed by Fast True News
on
May 08, 2020
Rating:

No comments: