ads

तबादला, कार्रवाई, देर से जागी उद्धव सरकार!

मुंबई कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। प्रदेश की उद्धव ठाकरे सरकार ने वृहन्नमुंबई म्युनिसिपैलिटी (बीएमसी) के चीफ कमिश्नर प्रवीन परदेसी का तबादला कर दिया है। परदेसी को शहरी विकास विभाग में अडिशनल चीफ सेक्रेट्री के तहत तैनाती दी गई है। मुंबई में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। ऐसे में उद्धव सरकार पर यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या उसने कार्रवाई में देरी की? परदेसी की जगह को बीएमसी का नया कमिश्नर बनाया गया है। वह अभी तक शहरी विभाग में प्रधान सचिव के बतौर काम कर रहे थे। इसके अलावा ठाणे नगर निगम के कमिश्नर संजीव जायसवाल को बीएमसी का नया अडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वहीं इस पद पर अभी तक तैनात आबासाहेब जरहाद को रिलीफ ऐंड रिहैबिलिटेशन सचिव बनाया गया है। क्यों हुआ प्रवीण परदेशी का तबादला मुंबई में बीएमसी के कमिश्नर प्रवीण परदेशी का तबादला ऐसे वक़्त में हुआ है जबकि यहां कोरोना के मरीज़ों की संख्या में ज़बरदस्त इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है। मुंबई में औसतन 400 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के रोज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार तक मुंबई में 11 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले और 437 मौतें हो चुकी थीं। बताया जा रहा है की उद्धव सरकार पर परदेसी को हटाने का दबाव पहले से ही था लेकिन अचानक से सरकार किसी भी फ़ैसले के पक्ष में नहीं थी। परदेसी पर मुंबई के तमाम इलाक़ों में कोरोना अस्पतालों के प्रबंधन में ग़लत फ़ैसलों का आरोप लग रहा था। गुरुवार को सायन हॉस्पिटल का वीडियो वायरल होने के बाद से ही उद्धव पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा था। कोरोना के बढ़ते मामले बने मुसीबत धारावी में कोरोना के बढ़ते मामले भी परदेसी के लिए मुसीबत बन ग़ए थे। धारावी और भाइख़ला के इलाकों में कोरोना का ना रुकना और रोज़ दर्जनों केस आना बीएमसी की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा था। ये स्थिति तब थी जब परदेसी समेत कुल 12 आईएएस अफसर मुंबई में कोरोना रोकथाम के लिए बीएमसी के साथ काम कर रहे हैं।इसके अलावा परदेसी पर फ़ैसलों को लेकर कंफ्यूजन का भी आरोप लगा। अफ़सर और विपक्ष लगातार परदेसी पर फ़ैसलों को लेने में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। इसके कारण ही सरकार पर दबाव बढ़ रहा था। अपने कार्यकाल के दौरान कोरोना संकट के बीच कई फ़ैसले करने के बाद उसे बदल रहे थे, उन्हें इसका भी नुक़सान उठाना पड़ा। बीएमसी में अभी कुछ और अफ़सरों के तबादले हो सकते हैं और माना जा रहा है कि जिन 12 आईएएस अफ़सरों की टीम बीएमसी में काम कर रही है उनमें से कई और चेहरे बदलकर नई टीम बनाई जाएगी। (इकनॉमिक टाइम्स से मिले इनपुट के साथ)


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2A8urjf
तबादला, कार्रवाई, देर से जागी उद्धव सरकार! तबादला, कार्रवाई, देर से जागी उद्धव सरकार! Reviewed by Fast True News on May 08, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.