ads

दिल्ली में हर्ड इम्युनिटी? यह बोले-मंत्री जैन

नई दिल्ली राजधानी के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार एकबार फिर से सीरो सर्वे करा रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य ने कहा कि हर्ड इम्युनिटी को लेकर वैज्ञानिक अलग-अलग बात कर रहे हैं। लेकिन हम फिर से सर्वे के जरिए जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कोरोना संक्रमण 40 फीसदी लोगों तक पहुंच गया है। यह सर्वे 1 अगस्त से शुरू होगा। हर्ड इम्युनिटी पर यह बोले सत्येंद्र जैन जैन ने कहा, 'किसी का कहना है कि 40 फीसदी लोगों के इन्फेक्ट होने पर यह आती है तो कोई कहता है कि 60-70 प्रतिशत के संक्रमित होने के बाद हर्ड इम्युनिटी आ जाती है। तो अभी डिस्कशन चल रहा है, इस पर सहमति नहीं है।' आगे की जानकारी नए सर्वे में हमारे सामने आएगी। टेस्टिंग को लेकर हाई-कोर्ट की टिप्पणी पर टेस्टिंग पर हाई कोर्ट की टिप्पणी पर जैन ने कहा, 'हमारे पास 2 तरीके होते हैं या तो RTPCR करें, या एंटीजन। हम चाहते हैं कि पहले रैपिड टेस्ट कर लें, अगर उनमें से लक्षण वाला कोई पॉजिटिव नहीं आता है, तो उसका RT-PCR करते हैं। यह केंद्र सरकार का प्रोटोकॉल है। अगर रैपिड टेस्ट में कोई पॉजिटिव आता है, तो उसको दोबारा टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं होती है। दोनों में कोई अंतर नहीं है, हालांकि RT-PCR ज्यादा स्पेसिफिक माना जाता है। सबसे बड़ी बात है कि अस्पतालों में अब एडमिशन कम हो रहे हैं और अभी आपको एक आदमी नहीं मिलेगा जो कहे कि वो टेस्ट कराना चाह रहा था, लेकिन नहीं हो रहा है। राजधानी में कोरोना के मरीजों की कम होती संख्या के बाद खाली पड़े कोविड सेंटर्स और दिन-ब-दिन हॉस्पिटल में एडमिशन कम होने के सवाल पर जैन ने कहा कि उस हिसाब से रणनीति बनाई जा रही है। लेकिन थोड़े दिन के लिए हम स्थिति देख रहे हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3hJkdX7
दिल्ली में हर्ड इम्युनिटी? यह बोले-मंत्री जैन दिल्ली में हर्ड इम्युनिटी? यह बोले-मंत्री जैन Reviewed by Fast True News on July 28, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.