गोरखपुर: एनकाउंटर के खौफ से दो का सरेंडर
एनबीटी, गोरखपुर पांचवी के छात्र बलराम गुप्ता के अपहरण व हत्या में शामिल रहे दो बदमाशों ने पुलिस एनकाउंटर के खौफ से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस कांड में कुल 10 बदमाश शामिल रहे हैं, जिसमें 3 अभी भी फरार हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिलाधिकारी ने मंगलवार को पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी। वहीं इस कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में एक दरोगा व दो सिपाहियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी टोला मिश्रौलिया निवासी महाजन गुप्ता के 14 वर्षीय पुत्र बलराम का अपहरण कर रविवार को हत्या कर दी गई थी। दावत के बहाने ले गए थे बलराम कोअजय चौहान व नितिन चौहान की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी। वे दोनों अपने रिश्तेदार के यहां छिपे थे। परिवार को लगा कि दोनों पुलिस एनकाउंटर में मारे जा सकते हैं, इसलिए उन्होंने पुलिस को खुद बुलाया और ग्रामीणों के सामने उन्हें सौंप दिया। पुलिस के अनुसार आरोपितों में ज्यादातर 20 साल की उम्र से कम हैं। दो ही शादीशुदा हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे बलराम को दावत के बहाने लेकर गए थे। इधर-उधर घुमाने के बाद एक दुकान में ले गए और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। मारे गए छात्र बलराम का हुआ अंतिम संस्कारमंगलवार को बलराम गुप्ता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके बाबा मिठाई गुप्ता ने मुखाग्नि दी। वहीं सीएम के निर्देश पर जिलाधिकारी व एसएसपी पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा। पुलिस चौकी पर पथराव, 50 पर केस, 10 अरेस्टबेलघाट थाना की कूरी बाजार में डीजे बजाने से मना करने पर बदमाशों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया और तोड़फोड़ की। चौकी प्रभारी केके सिंह ने इस मामले में 21 लोगों को नामजद करते हुए 50 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पुलिस चौकी के बगल में सोमवार की रात डीजे बज रहा था। पुलिस ने मना किया और डीजे बंद करा दिया। पुलिस कार्रवाई से खफा दबंगों ने मंगलवार की दोपहर पुलिस चौकी पर पहुंचकर जमकर पथराव किया और तोड़फोड़ की। कुर्सियां वगैरह तोड़ डालीं। इनामी गिरफ्तार, थानेदार समेत 5 जख्मीजिले के बांसगांव थाने के हिस्ट्रीशीटर व टॉप 10 बदमाश 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश राधेश्याम उर्फ राधे यादव सोमवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर पकड़ा। मुठभेड़ के दौरान थानेदार समेत पांच पुलिस वाले भी घायल हुए हैं। राधे पर हत्या, लूट, डकैती के करीब 37 मुकदमे दर्ज हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3336dU3
गोरखपुर: एनकाउंटर के खौफ से दो का सरेंडर
Reviewed by Fast True News
on
July 28, 2020
Rating:

No comments: