ads

केरल सोना तस्‍करी केस में बड़े-बड़े नाम: NIA

एर्नाकुलमकेरल सोना तस्‍करी मामले में विशेष अदालत के सामने एनआईए ने बड़े पैमाने पर जांच की जरूरत बताई है। आरोपी पीएस सरित की रिमांड के लिए अर्जी में एनआईए ने कहा कि इस मामले में देश-विदेश में बड़े पदों पर बैठे कई लोग शामिल हैं। एनआईए ने कहा कि यह रैकेट पहले ही भारी मात्रा में मिडल ईस्‍ट से सोने की तस्‍करी कर चुका है और कई लोगों को बेचा है। जांच एजेंसी ने कहा कि आरोपी (सरित) ने इस अवैध कारोबार से बहुत मुनाफा कमाया और तस्‍करी के पैसे को टेरर फंडिंग में भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। एनआईए के मुताबिक, सरगना कोई औरएनआईए ने स्‍पेशल कोर्ट में कहा कि इस मामले की जांच विदेश में भी होनी चाहिए। एजेंसी के मुताबिक, असली सरगना और उसके साथियों का पता लगाने के लिए कई हाई प्रोफाइल अधिकारियों और कांसुलेट ऑफिशियल्‍स से पूछताछ करनी होगी। एनआईए की विशेष अदालत ने मामले में मुख्य कर्ताधर्ता में से एक के टी रमीश को सात दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है। रमीश को सीमा शुल्क (निरोधक) कमिश्‍नरेट द्वारा 11 जुलाई को पकड़ा गया था। हालांकि एनआईए ने औपचारिक रूप से उसे सोमवार को गिरफ्तार किया। एनआईए ने उसकी 10 दिन की हिरासत मांगी थी। सीमा शुल्क विभाग को सपना, संदीप की हिरासत मिलीमामले में दो प्रमुख आरोपियों सपना सुरेश और संदीप नायर को एक अदालत ने पांच दिन की सीमा शुल्क विभाग की हिरासत में भेज दिया। अदालत ने सीमा शुल्क विभाग को निर्देश दिया कि सपना सुरेश को हिरासत के दौरान कम से कम अधीक्षक स्तर की महिला अधिकारी की निगरानी में रखा जाए। एनआईए ने सुरेश और नायर को 11 जुलाई को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। हिरासत के लिये दायर याचिका में सीमा शुल्क विभाग ने कहा था कि जांच अभी बेहद शुरुआती दौर में है। शिवशंकर से 10 घंटे से ज्यादा पूछताछएनआईए ने निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर से मंगलवार को 10 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की। इसके बाद, जांच एजेंसी ने देर शाम उन्हें जाने की इजाजत दे दी। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव सुबह करीब 10 बजे जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंचे और लगातार दूसरे दिन चली लंबी पूछताछ के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे वहां से निकले। सोमवार को पूछताछ के बाद शिवशंकर को कोच्चि में ही रुकने को कहा गया था, हालांकि आज उन्हें वापस अपने गृहनगर तिरुवनंतपुरम जाने की इजाजत दे दी गई। शिवशंकर के वकील ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि आज की पूछताछ के बाद वह तिरुवनंतपुरम के लिये रवाना हो गए हैं। पिछले एक हफ्ते में यह तीसरा मौका है, जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस अधिकारी से पूछताछ की है। घटना में नाम आने के बाद अधिकारी को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के प्रधान सचिव तथा प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी सचिव के पद से हटा दिया गया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3g9apFy
केरल सोना तस्‍करी केस में बड़े-बड़े नाम: NIA केरल सोना तस्‍करी केस में बड़े-बड़े नाम: NIA Reviewed by Fast True News on July 28, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.