एमनेस्टी CBI रेड: कानून उल्लंघन के मिले सबूत
बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार के लिए काम करने वाली संस्था एमनेस्टी के बेंगलुरु और दिल्ली स्थित दफ्तरों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। एमनेस्टी इंटरनैशनल ग्रुप पर नियमों का उल्लंघन करते हुए विदेशी फंडिंग हासिल करने का आरोप है। छापेमारी के बाद सीबीआई ने कहा है कि बरामद किए दस्तावेजों की अब तक की जांच से स्पष्ट है कि संगठन कुछ ऐसी गतिविधियों में लिप्त है, जो कानूनी तौर पर गलत हैं। संस्था द्वारा कानून उल्लघन के मिले सबूत सीबीआई के सूत्रों ने छापेमारी के बारे में बताया, 'एमनेस्टी इंटरनैशनल के खातों और दस्तावेजों की जांच से पता चला है कि कंपनी किसी तरह के प्रॉफिट कमाने के काम में नहीं थी, लेकिन कुछ ऐसे काम संचालित किए जा रहे थे जो एफसीआरए के कानूनों का उल्लंघन है।' एमनेस्टी इंटरनैशनल ग्रुप पर नियमों का उल्लंघन करते हुए विदेशी फंडिंग हासिल करने का आरोप है। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चली छापेमारी एननेस्टी इंटरनैशनल इंडिया के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि संस्था के बेंगलुरु स्थित ऑफिस में सीबीआई की करीब 6 लोगों की टीम सुबह साढ़े 8 बजे पहुंची और यह छापेमारी शाम 5 बजे तक जारी रही। पढ़ें : एमनेस्टी ने एक बयान जारी कर रहा है, 'पिछले कुछ सालों से जब भी एमनेस्टी इंडिया भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ बोलती है तो उसे परेशान किया जाता है।' संस्था ने अपने बयान में कहा है कि वह भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पूरी तरह पालन करती है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/358Ye5H
एमनेस्टी CBI रेड: कानून उल्लंघन के मिले सबूत
Reviewed by Fast True News
on
November 16, 2019
Rating:

No comments: