ads

राजस्थान निकाय चुनाव: 1 बजे तक 43% वोटिंग

जयपुर राजस्थान के 49 नगर निकायों में लगभग 2100 वार्ड पार्षदों के लिए मतदान जारी है। राज्य निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। राज्य के 49 निकायों में कुल 7944 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन 49 निकायों में कुल 2105 वार्डों में चुनाव होना था जिनमें से 14 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं। बाकी में आज मतदान हो रहा है। सभी 49 निकायों में दोपहर एक बजे तक 43.06 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि नसीराबाद में सर्वाधिक 73.95 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम 25 प्रतिशत मतदान उदयपुर नगर निगम में दर्ज किया गया। शुरुआत में मतदान काफी धीमा रहा। हालांकि कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। श्रीगंगानगर सहित कई इलाकों में बारिश के कारण मतदान पर असर पड़ा। इस चुनाव में कुल 33 लाख छह हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 17 लाख पांच हजार एक पुरूष तथा 16 लाख एक हजार 864 महिला मतदाता शामिल हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XlzWm5
राजस्थान निकाय चुनाव: 1 बजे तक 43% वोटिंग राजस्थान निकाय चुनाव: 1 बजे तक 43% वोटिंग Reviewed by Fast True News on November 16, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.