आर्थिक सुस्ती के मुद्दे पर 30 नवंबर को कांग्रेस की रैली
नई दिल्ली देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर विपक्षी कांग्रेस पार्टी को लेकर 30 नवंबर को रामलीला मैदान में एक रैली का आयोजन करेगी। बीते कई दिनों से कांग्रेस देश की अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव और अध्यक्ष ने भी सरकार की आलोचना की थी। आर्थिक सुस्ती को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर कहा, 'ओला-ऊबर थ्योरी और फिल्म हिट थ्योरी के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद अब सरकार की वित्त मंत्री ने मंदी के बारे में कबूलनामा दिया है। कल पहली बार उनको लगा की मंदी है। चलिए जब जागे तभी सवेरा।' इससे पहले, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और क्षेत्रीय समग्र आर्थिक साझेदारी समझौता (आरसीईपी) को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला था और आरोप लगाया कि सरकार आरसीईपी के माध्यम से पहले ही बुरी स्थिति का सामना कर रही भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाने की तैयारी में है। पार्टी महासचिवों एवं प्रभारियों की बैठक में सोनिया ने यह आरोप भी लगाया कि अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति को स्वीकारने और इसे ठीक करने के कदम उठाने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सुर्खियां बटोरने एवं आयोजनों के प्रबंधन’ में व्यस्त हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/358Xi1b
आर्थिक सुस्ती के मुद्दे पर 30 नवंबर को कांग्रेस की रैली
Reviewed by Fast True News
on
November 16, 2019
Rating:

No comments: