बिहार: एसिड अटैक में 9 लोग झुलसे, 4 अरेस्ट
नीलकमल, समस्तीपुर बिहार के समस्तीपुर में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर एसिड अटैक ( in Samastipur) का मामला सामने आया है। जिसमें तीन महिलाओं समेत 9 लोग जख्मी हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव के रहने वाले दो भाइयों के बीच काफी दिन से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि, इस मामले को पहले भी पंचायत स्तर सुलझा लिया गया था। लेकिन शुक्रवार को फिर से इस पर विवाद हुआ और एसिड अटैक के आरोपी पक्ष की ओर से उस जमीन पर घर बनाने का प्रयास किया जा रहा था। इसे भी पढ़ें:- एसिड अटैक में तीन महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार पीड़ित पक्ष ने इसका विरोध किया। इसी बीच आरोपी पक्ष की ओर से पहले से छुपा कर रखे गए एसिड से हमला कर दिया गया। इस एसिड अटैक में 3 महिला सहित कुल 9 लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दलसिंहसराय के डीएसपी कुंदन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए 4 लोगों के गिरफ्तारी की बात कही है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2WhdBHK
बिहार: एसिड अटैक में 9 लोग झुलसे, 4 अरेस्ट
Reviewed by Fast True News
on
May 08, 2020
Rating:

No comments: