ads

दिल्‍ली में जल्‍द बारिश, जानें मौसम का हाल

नई दिल्‍ली मॉनसून आने में अभी समय है मगर मौसम ने करवटें लेनी शुरू कर दी हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते गर्मी से राहत मिल सकती है। देश के कई हिस्‍सों में बारिश की संभावना बन रही है। बात दिल्‍ली की करें तो यहां पारा 40 डिग्री सेल्‍सियस के करीब पहुंचने को है मगर रविवार से तापमान गिरेगा। पूर्वी भारत से लेकर कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्‍तीसगढ़ समेत आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल में हल्‍की से मध्‍यम बारिश का अनुमान है। वहीं, राजस्‍थान के लिए तेज हवाओं, ओले और आंधी चलने की संभावना जताई गई है। बिहार और झारखंड में प्री-मॉनसून बारिश हो सकती है। वहीं, उत्‍तर प्रदेश में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। दिल्‍ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ आएगी बारिशभारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 10 मई से 13 मई के बीच दिल्‍ली-एनसीआर में 40-50 किलोमीटर की स्‍पीड से हवाएं चल सकती हैं। 10 से 12 मई के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे। शनिवार को पारा 40 डिग्री पार कर सकता है मगर फिर उसमें 3-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। शनिवार शाम से मौसम बदलना शुरू हो सकता है। दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 'अच्‍छे' से 'सामान्‍य' की ओर जाने लगा है। ऐसा सड़कों पर गाड़‍ियां बढ़ने की वजह से हो सकता है। प्री-मॉनसून बारिश गिरा रही तापमानमई का महीना देश के कई हिस्‍सों में गर्मी बढ़ा देता है। हालांकि इस बार थोड़ी राहत देखने को मिल रही है। बंगाल की दक्षिण खाड़ी में एक और साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिससे आने वाले दिनों में बारिश होगी। उत्‍तर प्रदेश और बिहार के कई इलाके प्री-मॉनसून बारिश देख रहे हैं। यूपी में तेज हवाओं के साथ-साथ ओले भी गिरे जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। बिहार के कई इलाकों में आगे भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। झारखंड में भी हल्‍की से तेज बारिश के आसार हैं। राजस्‍थान में धूल भरी आंधीमौसम विभाग के मुताबिक, राजस्‍थान में मंगलवार तक कई जिले धूल भरी आंधी और ओलों से परेशान रहेंगे। 9 मई से 12 मई तक प्रदेश के कई इलाकों में धूलभरी आंधी, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू जारी रहने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पड़ोसी गुजरात में भी गर्म हवाएं चलेंगी। नॉर्थईस्‍ट और तटीय राज्‍यों में भी बारिशदक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से पूर्वी भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड समेत तटीय राज्‍यों- केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, पश्चिम बंगल और सिक्किम में भी हल्‍की बारिश की संभावना जताई गई है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3dts3Sx
दिल्‍ली में जल्‍द बारिश, जानें मौसम का हाल दिल्‍ली में जल्‍द बारिश, जानें मौसम का हाल Reviewed by Fast True News on May 08, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.