लोकसभा में पीएम मोदी देंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब, जानें हर अपडेट
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) राज्यसभा में सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)पर हुए हमले को लेकर बयान देंगे। शाह लोकसभा में शाम 4: 10 पर ओवैसी हमले को लेकर बयान देंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी शाम में ही लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे। राज्यसभा में लता को श्रद्धांजलि राज्यसभा में सोमवार को दिवंगत सुर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर () को सबसे पहले श्रद्धांजलि दी जाएगी इसके बाद उनके सम्मान में सदन को घंटे भर के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि फैसले के मुताबिक राज्यसभा की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। इसके बाद सभापति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) मंगेशकर के निधन पर शोक जताएंगे और फिर सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। अमित शाह देंगे बयान गृह मंत्री अमित शाह AIMIM चीफ ओवैसी पर यूपी में हुए हमले को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में बयान देंगे। गौरतलब है कि ओवैसी पर 3 फरवरी को यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुआ में हमला हुआ था। हमलावर ने ओवैसी की कार पर गोलियां चलाई थी। इस हमें शामिल शख्स को गिरफ्तार किया जा चुका है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/BJ1VgMN
लोकसभा में पीएम मोदी देंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब, जानें हर अपडेट
Reviewed by Fast True News
on
February 06, 2022
Rating:

No comments: