100 साल की दादी ने घर पर रहकर कोरोना को हराया, तो आप क्यों कोविड से डरे हैं?
जीशान राईनी, लखनऊ कोरोना वायरस की दूसरी लहर में जो लोग डर रहे हैं, जिनके मन में नकारात्मक विचार आ रहे हैं, यह खबर वो जरूर पढ़ लें। उन्हें उम्मीद की डोज मिलेगी। लखनऊ में एक परिवार ऐसा भी है जहां 100 साल की बुजुर्ग जानकी ठुकराल ने घर में ही कोरोना को मात दी है। खास बात यह है कि उन्हें बीपी, डायबिटीज है। उनकी हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है। जानकी का सैचुरेशन 70 तक पहुंच गया था लेकिन घर में ही सबने मिलकर मैनेज किया। इतना ही नहीं परिवार के दस अन्य लोगों को भी कोरोना हुआ जिसमें चार सीनियर सिटिजन थे और वे भी होम आइसोलेशन में ठीक हो गए। परिवार में एक दूसरे का ख्याल रखा और टेलीमेडिसिन के जरिए डॉक्टरों की सलाह पर इलाज कर यह संभव हुआ। जानकी ठुकराल के पोते अमित ने बताया कि 'हजरतगंज में सप्रू मार्ग पर हमारा घर है। दस अप्रैल को दादी पॉजिटिव आई थीं। उसके बाद सबकी जांच हुई तो मेरी पत्नी, आठ साल का बेटा, भैया-भाभी और एक कुक समेत 11 लोग संक्रमित मिले। इसमें बुआ और फूफा जो 80+ और मम्मी पापा 70+ थे वो भी संक्रमित हुए। पांच सीनियर सिटिजन थे घर में लेकिन सबसे ज्यादा चिंता दादी की थी। अस्पतालों में हालत उस समय बहुत खराब थी। ऐसे में हमने दादी को घर में ही रखने का निर्णय लिया। एक निजी अस्पताल के डॉक्टर से टेली कंसल्टेशन कर इलाज करवाने फैसला किया।' घर में ही दी स्टेरॉइड और इंसुलिन अमित ने बताया कि 'हमने एक ऑक्सिजन सिलिंडर मंगा कर रख लिया। जब सैचुरेशन कम होता तब दादी को ऑक्सिजन देते थे। एक नर्स को भी लगाया था जो दादी की शुगर जांच वगैरह सुबह शाम आकर कर जाते थे। दिन में केयर हम लोग करते थे। डॉक्टर के निर्देशन में स्टेरॉइड दी उससे बीपी और शुगर बढ़ा तो उसके लिए इंसुलिन भी दी गई। अमित ने बताया, 'धीरे-धीरे सैचुरेशन भी सामान्य हो गया और दादी की स्थिति ठीक होने लगी। बाकी सभी लोग अप्रैल में ही निगेटिव आ गए लेकिन दादी की रिकवरी थोड़ी धीमी थी इसलिए लगभग बीस दिन बाद मई में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है अब सभी स्वस्थ्य हैं।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2RymvRf
100 साल की दादी ने घर पर रहकर कोरोना को हराया, तो आप क्यों कोविड से डरे हैं?
Reviewed by Fast True News
on
May 06, 2021
Rating:

No comments: