ads

शर्मनाक: दर्द से कराह रही थी नानी, कुछ ना मिला तो ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा बच्चा

कुशीनगर स्वास्थ्य व्यवस्था के तमाम दावों के बीच यूपी के कुशीनगर जिले की एक तस्वीर ने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। तस्वीर में एक 12 साल का बच्चा अपनी नानी को एक ठेले पर लादकर अस्पताल ले जाता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर को देखकर लोग सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि जिस बच्चे की तस्वीर पर यह पूरा बवाल मचा है, उसके परिवार का कहना है कि उन्हें यूपी सरकार की ऐम्बुलेंस सेवा के बारे में जानकारी तक नहीं थी। कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंसवा मनिराज निवासी कलावती की कुछ दिन पहले एक एक्सडेंट के दौरान कमर में गम्भीर चोट आई थी। इस चोट वजह से उन्हें चलने फिरने में भी काफी दिक्कत होने लगी। मंगलवार की शाम को भी कलावती के कमर में तेज़ दर्द होने लगा, जिसके बाद घर में मौजूद दामाद जय गोविंद पाल उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए साधन ढूंढने लगे। 12 साल के बच्चे ने किया ठेले का इंतजाम काफी कोशिशों के बाद जब साधन नही मिला तो बीमार नानी को दर्द से कहराते देख उनका 12 वर्षीय नाती मंजेश गांव के ही तौकिफ का ठेला मांगकर बीमार नानी को अस्पताल ले जाने के लिए निकल पड़ा। पिता के सहयोग से मंजेश ने अपनी नानी को ठेले पर लादकर खड्डा के तुर्कहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। परिवार ने कहा- नहीं थी जानकारी उधर, बच्चे को ठेले पर मरीज के साथ देख डॉक्टर ने इसका कारण भी पूछा। इसपर मंजेश के पिता जय गोविंद पाल ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं थी की एक फोन पर एम्बुलेंस आ सकती है। ऐसे में कोई साधन ना मिलने के कारण ही मरीज को ऐसे अस्पताल लाना पड़ा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3rynoXv
शर्मनाक: दर्द से कराह रही थी नानी, कुछ ना मिला तो ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा बच्चा शर्मनाक: दर्द से कराह रही थी नानी, कुछ ना मिला तो ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा बच्चा Reviewed by Fast True News on December 29, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.