दिल्ली में मेट्रो यात्रियों की बड़ी परेशानी दूर, स्टेशनों पर अब कैश भी चलेगा
नई दिल्ली कोरोना महामारी के चलते इस साल मेट्रो में नकद भुगतान पर रोक थी, लेकिन अब नए साल में आप कैश देकर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर पाएंगे। हालांकि अभी भी टोकन लेने की सुविधा नहीं होगी, मेट्रो में यात्रा करने के लिए स्मार्ट कार्ड की जरूरत पड़ेगी। अभी भी नहीं मिलेंगे टोकन कोरोना को ध्यान में रखते हुए () ने टोकन को बंद रखने का फैसला किया है। इस संबंध में हाल ही में डीएमआरसी ने ट्वीट किया था साथ ही लोगों से अपील की थी कि संक्रमण के मद्देनजर सभी लोग कैशलेस तरीकों का इस्तेमाल करें। ऑनलाइन रिचार्ज करने की अपील डीएमआरसी के एक अधिकारी के मुताबिक टोकन शुरू करने में अभी समय लगेगा। इस दौरान यात्री डिजिटल तरीकों से लेनदेन करें। डीएमआरसी की वेबसाइट https://ift.tt/1ILQ56m पर जाकर या क्रेडिट कार्ड के जरिए भी आप रिचार्ज कर सकते हैं। कुछ लोगों को हो रही थी परेशानी आपको बता दें कि कोविड-19 के चलते इस साल मेट्रो सेवाएं 169 दिनों तक बंद थी। DMRC ने कुछ गाइडलाइन के साथ सितंबर में इन्हें दोबारा शुरू किया था, लेकिन टोकन सिस्टम और कैश से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की सुविधा नहीं होने पर कई लोगों को खासी दिक्कत हो रही थी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2L2LeKf
दिल्ली में मेट्रो यात्रियों की बड़ी परेशानी दूर, स्टेशनों पर अब कैश भी चलेगा
Reviewed by Fast True News
on
December 29, 2020
Rating:

No comments: