ब्राह्मणों के अलावा कोई और खिलाड़ी नहीं...हैदराबाद में ये कैसा क्रिकेट टूर्नामेंट!
हैदराबाद देश का संविधान जातिगत आधार पर भेदभाव की इजाजत नहीं देता है। हालांकि समाज में की जड़ें काफी गहरे तक जड़ जमा चुकी हैं। इसका ताजा उदाहरण तेलंगाना की राजधानी में देखने को मिला, जहां जाति के आधार पर एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में केवल ब्राह्मणों को ही खेलने की इजाजत दी गई। हैदराबाद के बीएसआर ग्राउंड में '' का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट के आयोजन और निमंत्रण की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें क्रिकेट आयोजन केवल ब्राह्मणों के लिए होने और किसी भी दूसरी जाति को हिस्सा नहीं लेने की बात लिखी गई। गत 25 और 26 दिसंबर को इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। ब्राह्मण क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों ने सभी को अपने साथ आईडी प्रूफ लाना जरूरी रखा, जिससे कि उनकी जाति की पुष्टि हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोजकों ने स्थानीय निकाय की तरफ से इजाजत मिलने के बाद ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया। आयोजकों ने टूर्नामेंट से हुई कमाई को एक एनजीओ को दान कर दिया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34Ty9db
ब्राह्मणों के अलावा कोई और खिलाड़ी नहीं...हैदराबाद में ये कैसा क्रिकेट टूर्नामेंट!
Reviewed by Fast True News
on
December 29, 2020
Rating:

No comments: