ads

...तो मिंटो ब्रिज पार करने पर अब होगी FIR

नई दिल्ली राजधानी के मशहूर मिंटो ब्रिज ( news) पर पानी में डूबने से पिछले दिनों एक मौत हो गई थी। इसके बाद अब दिल्ली सरकार ऐक्शन में आई है। नियम तय किया गया है कि अगर बारिश के बाद ब्रिज के नीचे 1.5 फीट से ज्यादा पानी होगा तो उसे पार नहीं करने दिया जाएगा। फिर भी कोई ऐसा करने की कोशिश करेगा तो उसपर FIR दर्ज होगी। मिंटो ब्रिज पर पिछले दिनों तेज बारिश के बाद पानी भर गया था। इसमें डूबने से 56 साल के शख्स की मौत हो गई थी। इसके बाद अब दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि पानी का लेवल 1.5 फीट से ऊपर जाने पर अंडरपास को बंद कर दिया जाएगा। लेकिन फिर भी कोई बैरिकेडिंग तोड़कर इसे पार करना चाहेगा तो उसपर FIR दर्ज होगी। इस मेमोरेंडम पर डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी साइन कर दिए हैं। वैसे तो इंजिनियर्स को पुल के नीचे पानी ना भरे इसका ध्यान रखने को कहा गया है। लेकिन फिर भी अगर पानी 1.5 फीट से ऊपर जाता है तो इस अंडरपास को बंद ही कर दिया जाएगा। बता दें कि बीते रविवार को तेज बारिश के बाद मिंटो ब्रिज डूब गया था। इसमें बस, टेंपो आदि कुछ वाहन भी डूब गए थे। इसमें डूबने से कुंदन नाम के टेंपो ड्राइवर की मौत हो गई थी। वहीं फंसी डीटीसी बस के ड्राइवर, कंडक्टर को बचा लिया गया था। मिंटो ब्रिज पर पानी भरना कोई आज की बात नहीं है। हालात 1990 से ऐसे ही हैं, लेकिन इसका कोई पक्का समाधान अबतक नहीं निकल पाया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30JB05v
...तो मिंटो ब्रिज पार करने पर अब होगी FIR ...तो मिंटो ब्रिज पार करने पर अब होगी FIR Reviewed by Fast True News on July 24, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.