वधावन बंधुओं की CBI हिरासत 10 मई तक बढ़ी
मुंबई यस बैंक घोटाले ( case) के मामले में स्पेशल कोर्ट ने कारोबारी बंधुओं कपिल और धीरज वधावन की सीबीआई हिरासत 10 मई तक बढ़ा दी है। कपिल और धीरज वधावन बंधु दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) और आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स के प्रमोटर हैं। सीबीआई ने उन्हें पिछले महीने गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने शुक्रवार को दोनों भाइयों को यहां की स्पेशल कोर्ट में पेश किया क्योंकि उनकी रिमांड की अवधि खत्म हो गई थी। जांच एजेंसी के अनुसार साजिश का खुलासा करने के लिए और कपूर के साथ उनके संबंधों का पता लगाने के लिए आगे भी छानबीन करने की जरूरत है। कोर्ट ने उनकी सीबीआई हिरासत 10 मई तक के लिए बढ़ा दी। यह है आरोप अधिकारियों ने बताया कि वधावन बंधु यस बैंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अन्य के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी आरोपी हैं। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि कपूर (62) ने खुद को और अपने परिवार को उनके मालिकाना हक वाली कंपनियों के मार्फत अनुचित फायदा पहुंचाने के एवज में यस बैंक के जरिए डीएचएफएल को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई थी। 2 साल पहले हुआ था घोटाला सीबीआई की प्राथमिकी के मुताबिक यह घोटाला अप्रैल से जून 2018 के बीच हुआ था, जब यस बैंक ने घोटाला प्रभावित डीएचएफएल के अल्प अवधि के रिणपत्र में 3,700 करोड़ रुपये निवेश किये थे। इसके एवज में वधावन ने कथित तौर पर कपूर और उनके परिवार के सदस्यों को रिण के रूप में 600 करोड़ रुपये की कथित तौर पर रिश्वत दी थी। सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी यस बैंक घोटाले के सिलसिले में दोनों भाइयों की भूमिका की जांच कर रहा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3chp0fY
वधावन बंधुओं की CBI हिरासत 10 मई तक बढ़ी
Reviewed by Fast True News
on
May 08, 2020
Rating:

No comments: