मुलायम की तबीयत कैसी, कब होंगे डिस्चार्ज?
लखनऊ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक () आज शाम को अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे। मुलायम सिंह यादव को पेट और पेशाब संबंधी दिक्कतों की वजह से बुधवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल अब पूरी तरह ठीक हैं। मुलायम सिंह की देखभाल कर रहे मेदांता अस्पताल के डॉ. राकेश कपूर ने बताया, 'वह अब स्वस्थ हैं। वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और संभवत: शाम तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।' समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने भी बताया, 'नेताजी (मुलायम सिंह यादव) अब ठीक हैं।' मुलायम की उम्र 80 वर्ष है। बुधवार रात को सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल गए थे, जहां डॉक्टरों ने उनके पेट और पेशाब संबंधी परेशानियों के मद्देनजर उन्हें अपनी निगरानी में रखने के लिए भर्ती कर लिया था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3fxvk51
मुलायम की तबीयत कैसी, कब होंगे डिस्चार्ज?
Reviewed by Fast True News
on
May 08, 2020
Rating:

No comments: