ads

10 दिन में डबलिंग, अब डरा रहा है कोरोना

नई दिल्ली () के संक्रमण के मामले बढ़ने की रफ्तार फिर से बढ़ गई है। अब भारत में कोरोना के मामले 10 दिन में दोगुने हो रहे हैं, जो कुछ दिन पहले 13 दिन पर पहुंच गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल मामले बढ़कर 59,662 पर पहुंच गए हैं, जिसमें से 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना 3,320 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। पिछले चार दिनों से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब रोज आ रहे हैं 3000 से अधिक मामले 3 मई को 24 घंटे में 2,553 मामले सामने आए थे, जो आखिरी मौका था, जब कोरोना वायरस के मामले एक दिन में 3000 से अधिक नहीं हुए थे। उसके बाद से अब तक रोज 3 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। 4 मई को 3,900 मामले सामने आए। इसकी वजह से कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार बढ़ गई है। जो मामले पहले 13 दिनों में दोगुने हो रहे थे, अब वह घटकर 10 पर आ गए हैं और यही हालात रहे तो ये और घट सकता है। यह भी पढ़ें- 'हमें वायरस के साथ जीना सीखना होगा' स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सचिव लव अग्रवाल ने कहा- दो दिन पहले तक मामले 12 दिनों में दोगुने हो रहे थे, जो अब 10 दिनों में दोगुने हो रहे हैं। यह बदलाव उस वक्त में सामने आया है, जब हम लॉकडाउन में और ढील देने की बात कर रहे हैं। हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है। हमें वायरस के साथ ही जीना सीखना होगा। हमारी कुछ खास गाइडलाइन्स हैं, जिन्हें ध्यान रखा होगा। एक छोटी सी गलती भी हमें भारी पड़ सकती है। यह भी पढ़ें- अब तक 17,847 लोग सही होकर घर जा चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 29.36 फीसदी हो गया है, जिसका मतलब है कि हर 3 में से एक शख्स सही हो रहा है। औसतन 3.2 फीसदी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, 4.7 फीसदी मरीज आईसीयू में हैं और 1.1 फीसदी मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3fzRTpO
10 दिन में डबलिंग, अब डरा रहा है कोरोना 10 दिन में डबलिंग, अब डरा रहा है कोरोना Reviewed by Fast True News on May 08, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.