गुजरात: कोरोना से हाहाकार, पहुंचे एम्स डायरेक्टर
अहमदाबाद गुजरात में कोरोना संक्रमण खतरनाक () स्तर पर पहुंच गया है। यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 390 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच यहां पहुंचे और डॉक्टरों को इलाज के टिप्स बताए। गुजरात में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गई है। वहीं 24 लोगों की मौत से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 449 हो गया है। कोरोना से शुक्रवार को हुई मौतों में 90 फीसदी मामले अहमदाबाद () में है। स्थिति बिगड़ते देख केंद्र ने आनन-फानन में एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Aiims director Randeep Guleria) को गुजरात भेजा। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया सहित विशेषज्ञों की एक टीम अहमदाबाद पहुंची और अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों से बात की। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्र से मिले निर्देशों के बाद गुलेरिया और एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ. मनीष सुनेजा शुक्रवार शाम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से अहमदाबाद रवाना हुए थे। सीएम रूपाणी ने केंद्र से की थी गुजारिश मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात में विकराल स्थिति के मद्देनजर केंद्र से गुजारिश की थी जिसके बाद एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलरिया और डॉ. मनीष सुनेजा को गुजरात भेजने का फैसला किया गया था। शुक्रवार को 90 फीसदी अहमदाबाद में गुजरात में अब तक 7,403 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से 5,260 केस अकेले अहमदाबाद से हैं। इसके बाद सूरत में 824 और वडोदरा में 465 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।शुक्रवार को अहमदाबाद में 255 नए केस सामने आए। शुक्रवार को राज्य में कुल 24 मौतों हुईं जिनमें से 90 फीसदी यानी 22 लोगों ने अहमदाबाद में दम तोड़ा। अहमदाबाद में अब तक 338 की मौत हो चुकी है। यह पूरे प्रदेश में 449 मौतों का 75.27 फीसदी है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3fxFVNG
गुजरात: कोरोना से हाहाकार, पहुंचे एम्स डायरेक्टर
Reviewed by Fast True News
on
May 08, 2020
Rating:

No comments: