ads

विक्रमादित्य पर उतरा DRDO का यह एयरक्राफ्ट

नई दिल्ली नौसेना के लाइट कॉम्बै एयरक्राफ्ट (एलसीए) ने पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर ली है। यह विमान डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने बनाया है। यह विमान जल्द ही विक्रमादित्य से पहली बार उड़ान भरेगा। सफलतापूर्वक लैंडिंग पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुशी जाहिर की है और नेवी और की टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'यह जानकार बेहद खुशी हो रही है कि डीआरडी द्वारा बनाए गए नेवी के एलसीए एयरक्राफ्ट ने आईएनएस पर पहली लैंडिंग की है। सफलतापूर्वक लैंडिंग भारत के लड़ाकू विमानों के विकास कार्यक्रम के इतिहास का बड़ा इवेंट है। डीआरडीओ और नेवी की टीम को इस उपलब्धित के लिए बधाई देता हूं।' एलसीए को सुबह 10 बजे लैंड कराया गया। इस एयरक्राफ्ट की लैंडिंग कोमोडर जयदीप माओलंकर ने कराई। उधर, डीआरडीए के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी ने डीआरडीओ, एडीए, , एचएएल, सीएसआईआर, डीजीएक्यूए की टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2segFbg
विक्रमादित्य पर उतरा DRDO का यह एयरक्राफ्ट विक्रमादित्य पर उतरा DRDO का यह एयरक्राफ्ट Reviewed by Fast True News on January 11, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.