आर्मी डे पर साथ नजर आएंगे तीनों सेना चीफ
नई दिल्ली इंडियन आर्मी में आर्मी डे मनाने की तैयारी चल रही है। इस बार आर्मी डे इस मामले में खास है कि इस दिन तीनों सेना यानी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स का तालमेल और समन्वय दिखेगा। तीनों सेनाओं के समन्वय के लिए पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद भी बनाया गया है। आर्मी डे परेड में आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे के साथ इस बार सीडीएस जनरल बिपिन रावत और नेवी चीफ और एयरफोर्स चीफ भी शामिल होंगे। 15 जनवरी को आर्मी डे पर सुबह दिल्ली के परेड ग्राउंड में परेड होती है। जिसका निरीक्षण आर्मी चीफ करते हैं। अब तक आर्मी डे पर आर्मी चीफ ही मौजूद रहते थे। लेकिन पहली बार ऐसा होगा कि आर्मी डे पर आर्मी चीफ के अलावा नेवी चीफ, एयरफोर्स चीफ और देश के पहले सीडीएस भी मौजूद रहेंगे। सीडीएस का पद तीनों सेनाओं में समन्वय के लिए ही बनाया गया है। रक्षा मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स के गठन की प्रक्रिया चल रही है, जिसके प्रमुख सीडीएस होंगे। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेनाओं में समन्वय की दिशा में काम करना शुरू भी कर दिया है। सीडीएस बनते ही पहला फैसला हवा में भारत की ताकत को बढ़ाने के लिए एक एयर डिफेंस कमांड को तैयार करने के लिए किया गया है। सीडीएस ने एयर डिफेंस कमांड को बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37USaPo
आर्मी डे पर साथ नजर आएंगे तीनों सेना चीफ
Reviewed by Fast True News
on
January 10, 2020
Rating:

No comments: