गर्दन काटने-कटाने वालों के साथ केजरीवाल: BJP
नई दिल्ली बीजेपी शोएब इकबाल के बेटे को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल किए जाने पर भड़क गई है। बीजेपी प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी जो शरिया के लिए गर्दन काटने-कटाने की बात करता है और जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को धमकी देता है, उसे पार्टी में शामिल करना पड़ा? मोम्मद इकबाल को आप में शामिल करने पर सवाल पात्रा ने कहा कि मोदीजी सबके साथ, सबके विकास, सबके विश्वास के बारे में बात करते हैं, वहीं विपक्ष एक धर्म के लोगों को बरगलाकर, उनका तुष्टीकरण कर राजनीति करना चाहता है। उन्होंने मोहम्मद इकबाल पर दर्ज आपराधिक मुकदमों की फेहरिश्त पेश करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछा कि ऐसे लोगों को तरजीह देने का मतलब क्या है? पात्रा ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रर्दशनों की आड़ में हिंसा, आगजनी और पत्थरबाजी करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। 'गर्दन काटने, कटाने वालों को तरजीह क्यों' बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस वार्ता में एक विडियो भी चलाया जिसमें मोहम्मद इकबाल को शरियत पर पीएम मोदी को धमकी देते दिखाया गया है। बीजेपी प्रवक्ता का दावा है कि शोएब ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान अपने भाषण में जहर उगला था। पीएम को धमकी देने वालों को राजनीति में लाई आप: बीजेपी पात्रा ने कहा कि सीएए को लेकर जमा मस्जिद को लेकर प्रोटेस्ट हुआ था, आगजनी हुई थी, तोड़फोड़ हुई थी। शोएब इकबाल के बेटे मोहम्मद इकबाल ने इस प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था। उन्होंने मोहम्मद इकबाल का बयान पढ़कर सुनाया, 'ए नरेंद्र मोदी, तू जिसका भी मोटा भाई होगा। तुझे कहते हैं, तू सुन ले, कहना चाहते हैं हम इस तारीखी जमा मस्जिद चौक से गर्दन कटा लेंगे। शरीयत में मदाखिलत (हस्तक्षेप) एक इंच भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अल्लाहू अकबर, अल्लाहू अकबर, अल्लाहू अकबर।' उन्होंने पूछा कि क्या हिंदुस्तान शरीयत से चलेगा? क्या प्रधानमंत्री को धमकी दी जाएगी? अरविंद केजरीवाल ने शोएब इकबाल और उनके बेटे को अपनी पार्टी में क्यों लेते है? पेश की मुकदमों की लिस्ट पात्रा ने कहा, 'शोएब इकबाल ने जब पिछला चुनाव लड़ा था उस वक्त के उसके हलफनामे से कुछ कागज दिखा रहा हूं। इसमें बताया गया है कि कौन-कौन से मुकदमों में वह दोषी ठहराए जा चुके हैं।' पात्रा ने एक के बाद एक, कई मुकदमों का जिक्र किया जिसमें दंगा भड़काने, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, विस्फोटों एवं खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल तक का आरोपों का जिक्र किया। की राजनीति में डूबा विपक्ष: बीजेपी बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सीएए और एनपीआर की कोई राजनीति है ही नहीं, सारा खेल मुस्लिम वोट बैंक साधने का है। उन्होंने कहा मुस्लिम वोट बैंक की चिंता सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आप को ही नहीं, बल्कि तमाम विपक्षी दलों को है। उन्होंने विपक्षी पर मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी नेता के बयानों का जिक्र किया। 'जनरल गली के गुंडे, हिंसा करने वाले शहीद कैसे' उन्होंने कहा, 'समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भत्ता देंगे। आगजनी करने वालों, गोली चलाने वालों, पत्थरबाजी करने वालों को भत्ता देने का ऐलान किया है। प्रियंका गांधी पीछे रहने वाली कहां हैं, उन्होंने भी कहा कि सीएए प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने वालों को शहदी घोषित करेंगे।' पात्रा ने पूछा कि कांग्रेस की यह कौन सी राजनीति है जिसमें भारत के जनरल बिपिन रावत गली के गुंडे हो जाते हैं और आगजनी करने वाले शहीद? ध्यान रहे कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित ने पूर्व आर्मी चीफ और अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CAD) जनरल बिपिन रावत के लिए गली का गुंडा शब्द इस्तेमाल किया था। एक-दूसरे का चेहरा उजागर कर रहे विपक्षी: बीजेपी संबित पात्रा ने अखबारों में छपे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान का हवाला देकर भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी को लेकर अखबार में बहुत कुछ छपा है। 13 जनवरी को दिल्ली में विरोधी दलों की मीटिंग होनी है। उन्होंने कहा कि अब वह हिस्सा नहीं लेंगी। उन्होंने (ममता ने) कहा कि कांग्रेस और सीपीएम की गंदी राजनीति से दुखी हूं। इन दोनों ने सीएए प्रोटेस्ट के दौरान ट्रेनों और बसों में आग लगाई, बम फेंके, मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी।' पात्रा ने कहा कि ये खुद ही एक-दूसरे का चेहरा उजागर कर रहे हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/35DzlPl
गर्दन काटने-कटाने वालों के साथ केजरीवाल: BJP
Reviewed by Fast True News
on
January 10, 2020
Rating:

No comments: