आजादी, समानता, भाईचारा कहां हैं?: चिदंबरम
नई दिल्लीआईएनक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि इस समय देश में आजादी, समानता और भाईचारा कहां है। तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने ट्विटर पर यह टिप्पणी पोस्ट की। उन्होंने कहा, 'जैसा कि हम महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के साल भर चलने वाले जश्न की शुरुआत कर रहे हैं, हमें यह सवाल पूछना होगा कि आजादी, समानता और भाईचारा कहां है?' चिदंबरम ने दावा किया, 'भाईचारा पूरी तरह से मर गया है। जातिवाद और कट्टरता हावी होती दिख रही है। समानता एक दूर का सपना है। सभी साक्ष्य भारतीयों में बढ़ती असमानता की ओर इशारा करते हैं।' उन्होंने कहा, 'आजादी एक कमजोर दीपक की तरह धीमी लौ में जल रही है। क्या यह प्रज्ज्वलित होगी या बुझ जाएगी, केवल समय ही बता सकता है।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2nalAaP
आजादी, समानता, भाईचारा कहां हैं?: चिदंबरम
Reviewed by Fast True News
on
October 03, 2019
Rating:

No comments: