ads

महाराष्ट्र: आयाराम-गयाराम...वाले 19 हारे

नवीन पांडेय, मुंबई विधानसभा चुनाव में दल बदलने वाले मौकापरस्त आयाराम-गयाराम नेताओं को जनता ने नकार दिया है। देशभर में लोकसभा चुनाव में मोदी लहर देखते हुए राज्य में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 35 नेता पाला बदलते हुए शिवसेना और बीजेपी में शामिल हुए थे। इनमें से 19 नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा है। हार की वजह से इन नेताओं का राजनीतिक करियर दांव पर लग गया है। बीजेपी में आए दलबदलू नेता हर्षवर्धन पाटीलकांग्रेस की सत्ता में रहते हुए हर्षवर्धन पाटील कैबिनेट मंत्री थे। वे कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन इंदापुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। गोपालदास अग्रवालकांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। गोंदिया विधानसभा सीट से बीजेपी से चुनाव लड़े, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया है। गोपीचंद पडलकरवंचित बहुजन आघाडी से बीजेपी में आए गोपीचंद पडलकर बारामती विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं। उनकी जमानत भी जब्त हो गई है। वे पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। वैभव पिचडएनसीपी से बीजेपी में शामिल हुए वैभव पिचड चुनाव हार गए हैं। वे अकोले विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी थे। रमेश आडसकरएनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रमेश आडसकर चुनाव में पराजित हो गए हैं। वे माजलगांव विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे थे। भरत गावितकांग्रेस के पूर्व सांसद माणिकराव गावित के पुत्र भरत गावित विधानसभा चुनाव हार गए हैं। वे नवापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी थे। उदयन राजे भोसलेएनसीपी से बीजेपी में शामिल हुए उदयन राजे भोसले को जबरदस्त झटका लगा है। वे सतारा संसदीय क्षेत्र से उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी थे। रमेश सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रमेश सिंह का जनता ने साथ नहीं दिया। वे मालाड सीट से कांग्रेस प्रत्याशी असलम शेख से चुनाव हार गए। शिवसेना में आए दलबदलू नेता जयदत्त क्षीरसागर एनसीपी से शिवसेना में शामिल हुए जयदत्त क्षीरसागर बीड विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं। उन्हें एनसीपी के संदीप क्षीरसागर ने लगभग 12 हजार वोटों से हराया है। दिलीप सोपलएनसीपी से शिवसेना में शामिल होने वाले दिलीप सोपाल बार्शी विधानसभा से चुनाव हार गए हैं। उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र राउत ने हराया। भाऊसाहब कांबलेकांग्रेस से शिवसेना में शामिल होकर टिकट लेने वाले भाऊसाहब कांबले की चुनाव में हार हुई है। उन्हें श्रीरामपुर सीट पर कांग्रेस के लहू नाथा कानाडे ने पराजित किया। शेखर गोरेएनसीपी से शिवसेना में शामिल हुए शेखर गोरे मान विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी के जयकुमार गोरे ने हराया। महायुति के बावजूद इस सीट पर शिवसेना और बीजेपी दोनों पार्टियों के उम्मीदवार थे। रश्मि बागल करमाला विधानसभा क्षेत्र से रश्मि बागल चुनाव हार गई हैं। वह एनसीपी से शिवसेना में शामिल हुई थीं। उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव हराया है। संजय कोकाटे शिवसेना में शामिल हुए संजय कोकाटे का माढा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं। दिलीप माने कांग्रेस से शिवसेना में शामिल हुए दिलीप माने को बड़ा झटका लगा है। वे सोपलापुर मध्य विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं। नागनाथ क्षीरसागरशिवसेना में शामिल होकर टिकट पाने वाले नागनाथ क्षीरसागर चुनाव हार गए हैं। वे मोहोल विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे थे। निर्मला गावितकांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुईं निर्मला गावित को जनता ने नकार दिया। वे इगतपुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गई हैं। पढ़ें: दल बदलकर भी इन्हें मिली जीत राहुल नार्वेकरएनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राहुल नार्वेकर कुलाबा विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भाई जगताप को हराया। राधाकृष्ण विखे-पाटीलकांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राधाकृष्ण विखे-पाटील चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के सुरेश थोरात को हराया। अब्दुल सत्तारकांग्रेस छोड़कर शिवसेना में आए अब्दुल सत्तार सिल्लोड से जीत गए हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NaFFXh
महाराष्ट्र: आयाराम-गयाराम...वाले 19 हारे महाराष्ट्र: आयाराम-गयाराम...वाले 19 हारे Reviewed by Fast True News on October 24, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.