सहयोगी कांग्रेस ने ही मांगा तेजस्वी का इस्तीफा
पटना के मॉनूसन सत्र के पांचवें दिन गुरुवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता भले ही कार्यवाही में भाग लेने के लिए सदन पहुंचे लेकिन अब उनके विरोधियों के अलावा सहयोगी दल भी इस्तीफा मांगने लगे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सहयोगी पार्टी ने इशारों ही इशारों में तेजस्वी से राहुल गांधी की तर्ज पर इस्तीफे की मांग कर डाली। हालांकि, ने तेजस्वी प्रसाद यादव के बिहार विधानसभा में विधायक दल के नेता पद से इस्तीफे की पेशकश को गुरुवार को अस्वीकार कर दिया। कांग्रेस के सचेतक राजेश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी की तरह गठबंधन के अन्य लोगों को भी पद का मोह त्यागकर फैसला लेना चाहिए। उनका इशारा आरजेडी के तेजस्वी यादव की तरफ था। इधर, बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आरजेडी न केवल कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है बल्कि तेजस्वी यादव कांग्रेस के राहुल गांधी को अपना आदर्श भी मानते हैं। राहुल गांधी चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं, तेजस्वी को भी लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पढ़ें: चिराग पासवान ने भी दी थी सलाहइससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने भी तेजस्वी को इस्तीफा देने की सलाह दी थी। उधर, आरजेडी के नेता तेजस्वी के बचाव में उतर आए हैं। आरजेडी विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र, एजिया यादव और शक्ति यादव ने गुरुवार को बताया कि तेजस्वी हमारे नेता हैं और पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद उनके साथ हैं। नेताओं ने बताया कि पार्टी विधायक दल की बैठक के दौरान विधायक दल के नेता पद से उनके त्यागपत्र के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया और उनसे कहा गया कि यदि उन्होंने ऐसा किया तो सभी विधायक अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। मॉनसून सत्र के पांचवें दिन पहुंचे सदनराष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने यह स्पष्ट नहीं किया कि तेजस्वी ने इस्तीफे की पेशकश गुरुवार को की थी या इससे पहले की गई थी। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से राजनीतिक परिदृश्य से गायब रहे तेजस्वी 28 जून से शुरू हुए विधानसभा के मॉनसून सत्र के पांचवें दिन गुरुवार को सदन में पहुंचे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2LCTpuT
सहयोगी कांग्रेस ने ही मांगा तेजस्वी का इस्तीफा
Reviewed by Fast True News
on
July 04, 2019
Rating:

No comments: