ads

देवगौड़ा ने पोते को भी किया पार्टी में फिट

बेंगलुरु कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में शिकस्‍त के बाद जनता दल सेक्‍युलर के अध्‍यक्ष एचडी देवगौड़ा ने परिवारवाद के आरोपों को धता बताते हुए अपने पोते और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी के बेटे निखिल को राज्‍य में पार्टी के यूथ विंग का अध्‍यक्ष बना दिया। माना जा रहा था कि निखिल की ताजपोशी से पार्टी में हलचल तेज होगी, लेकिन देवगौड़ा के एक और पोते की ओर से विरोध की किसी को उम्‍मीद नहीं थी। हासन सीट से सांसद और देवगौड़ा के पोते प्रज्‍वल रेवन्‍ना ने दावा किया कि उन्‍हें अपने चचेरे भाई की ताजपोशी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। प्रज्‍वल ने दिल्‍ली में गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मुझे एचके कुमारस्‍वामी को कर्नाटक का अध्‍यक्ष और मधु बंगरप्‍पा को कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाने की जानकारी है।' एक घंटे बाद ही बदल गई प्रज्‍वल की भाषा रेवन्‍ना ने कहा, 'मुझे निखिल के यूथ विंग का अध्‍यक्ष बनाए जाने की कोई जानकारी नहीं है।' हालांकि करीब एक घंटे बाद प्रज्‍वल की भाषा बदल गई और एक बयान जारी कर कहा कि मैं प्रज्‍वल के अध्‍यक्ष बनाए जाने से नाखुश नहीं हूं। उधर, निखिल ने दावा किया कि यूथ विंग का अध्‍यक्ष बनाए जाने का फैसला अनपेक्षित था। निखिल ने वादा किया कि वह पार्टी को मजबूत बनाएंगे और अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। निखिल ने कहा, 'मेरे पास शब्‍द नहीं हैं। मुझे सुबह 11 बजे फोन आया कि मुझे यूथ विंग का अध्‍यक्ष बनाया गया है और देवगौड़ा खुद फोन पर आए और कहा कि मैं ऑफिस आऊं।' निखिल ने माना कि यह जिम्‍मेदारी उनके लिए आसान नहीं है। उन्‍होंने कहा, 'मैंने अपने पार्टी के नेताओं से कहा था कि इस पद को परिवार के बाहर किसी अन्‍य को दिया जाए (लेकिन उन्‍होंने मुझ पर भरोसा जताया)।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30aYlen
देवगौड़ा ने पोते को भी किया पार्टी में फिट देवगौड़ा ने पोते को भी किया पार्टी में फिट Reviewed by Fast True News on July 04, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.