ads

'नई शिक्षा नीति से बदल जाएगा ग्रैजुएशन सिस्टम'

नई दिल्ली के मसौदे पर देशभर में जारी विमर्श के बीच प्रफेसर एम के श्रीधर ने कहा है कि इसका उद्देश्य भारत और इंडिया के अंतर को कम करना है। प्रफेसर श्रीधर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने वाली कमिटी के सदस्य भी हैं। एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठनमंत्री सुनील आंबेकर ने कहा कि नई शिक्षा नीति सिर्फ कुछ लोगों का अजेंडा नहीं बल्कि इसका निर्माण विभिन्न तबकों के हितधारकों को शामिल करके किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने से ही राष्ट्रीय एकता मजबूत होगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बुधवार को दिल्ली स्थित कॉस्न्टिट्यूशन क्लब में प्रस्तावित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं पर विचार करने के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम में सुनील आंबेकर और प्रफेसर श्रीधर ने दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और जामिया के प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं पर अपने विचार रखे। एम के श्रीधर ने कहा, "नीति तथा उसका लागू होना दोनों अलग-अलग विषय हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह नीति उसी प्रकार लागू होगी जैसी बनाई गई है। यह नीति संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था को 360 डिग्री तक बदल देगी। पहले 15 वर्ष शिक्षा का बहुत ही अहम हिस्सा होता है। उसका भी ध्यान इसमें रखा गया है। 11 वर्ष की उम्र तक सीखने की प्रक्रिया में कमी देखने को मिल रही थी। उसको भी इस के माध्यम से ठीक करने का काम किया जा रहा है। करिकुलम, सो कॉल्ड करिकुलम और एक्स्ट्रा करिकुलम इन सबमें अंतर समाप्त करने का कार्य भी हम इस नीति के माध्यम से कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "वर्तमान अंडर ग्रैजुएट शिक्षा पद्धति औपनिवेशिक विरासत है, जिसे पूरी तरह से बदले जाने की जरूरत है। हमने लिबरल आर्ट ऑफ एजुकेशन व्यवस्था लागू करने पर जोर दिया है और हम साइंस या आर्ट्स में अंतर नहीं कर रहे हैं। हमने इस सिस्टम की जगह एक उदारवादी रुख अपनाने की वकालत की है, जिसमें अलग-अलग स्ट्रीम नहीं होंगे। एक साल पूरे होने पर छात्रों को सर्टिफिकेट, दो साल पूरो होने पर डिप्लोमा, तीन साल के बाद डिग्री और चौथा साल पूरी तरह से रिसर्च अधारित होगा, जिसे पूरा करने के बाद छात्रों को बैचलर ऑफ लिबरल आर्ट्स (ऑनर्स) मिलेगा। उन्होंने कहा, ''इसके लागू होने के बाद किसी भी प्रशासनिक व्यवस्था के पास एक से अधिक दायित्व नहीं रहेगा। सब मात्र एक ही दायित्व का निर्वहन करेगें ताकि एक सफल शैक्षिक प्रकिया का संचालन हो सके। डिग्री ग्रांटिंग ऑटोनोमस महाविद्यालयों की व्यवस्था भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में रहेगी।" सुनील आंबेकर ने कहा, "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , नई शिक्षा नीति का स्वागत करती है तथा देशभर के शिक्षाविदों, प्राध्यापकों, शोधार्थियों से आग्रह करती है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दें, जिससे एक प्रासंगिक एवं विद्यार्थी का सम्पूर्ण विकास करने में सक्षम शिक्षा नीति लागू हो सके तथा भारतीय शिक्षा प्रणाली का कायाकल्प संभव हो पाए।" इस संवाद कार्यक्रम में एबीवीपी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्रीनिवास, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष शक्ति सिंह, एपीजे अब्दुल कलाम स्टडी सर्कल के संयोजक अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित रहे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XbCgj0
'नई शिक्षा नीति से बदल जाएगा ग्रैजुएशन सिस्टम' 'नई शिक्षा नीति से बदल जाएगा ग्रैजुएशन सिस्टम' Reviewed by Fast True News on June 27, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.