कौन है यह मां, जिसने राष्ट्रपति भवन में आंचल फैलाकर मोदी को दी दुआएं, 400 साल पुराना अफ्रीका कनेक्शन भी जानिए
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार शाम 54 हस्तियों को पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया। इसमें कई ऐसे नाम हैं, जिसके बारे में देश के कम लोगों को ही पता था। जब ऐसे आम लोग राष्ट्रपति से सम्मानित हुए तो सोशल मीडिया पर #PeoplesPadma लिखा जाने लगा। इसका मतलब उन लोगों के सम्मान से है, जिन्होंने बिना किसी प्रचार के जमीन पर काम किया और देश उन्हें सम्मानित कर रहा है। ऐसी ही एक महिला जब अवॉर्ड लेने के लिए राष्ट्रपति भवन में पहुंचीं तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। नाम- श्रीमती हीराबाई इब्राहिमभाई लोबी। बुजुर्ग मां जैसे ही आगे की पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह और मंत्री स्मृति ईरानी के आगे आईं तो सभी ने हाथ जोड़ लिए। पीएम ने झुककर प्रणाम किया। इसके बाद अपने शब्दों में आशीर्वाद देते हुए यह मां भावुक हो गई। उन्होंने गर्व महसूस करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई ने आज सिद्दी समाज का सम्मान किया है। पीएम ने एक बार फिर हाथ जोड़कर प्रणाम किया और सभी तालियां बजाने लगे।हीराबाई एक बार फिर भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कि हमें अपार खुशी मिली है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने लिखा, 'मातृशक्ति का आशीर्वाद।' बहुत से लोगों ने वीडियो देखकर लिखा, 'पद्मश्री समारोह में भावनात्मक पल, जब एक मां ने कहा कि आपने (पीएम मोदी) हमारी झोली को खुशियों से भर दिया।' उनके बारे में लोग जानना भी चाहते हैं। उनकी कहानी एक प्रेरणा है। श्रीमती हीराबाई लोबी आदिवासी महिला संघ की अध्यक्ष हैं। इस समूह को सिद्दी महिला संघ भी कहा जाता है। हीराबाई सिद्दी समाज और महिला सशक्तीकरण के लिए किए गए अपने कार्यों के लिए जानी जाती है। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा और उनके उत्थान के लिए काफी काम किया है। 2004 में उन्होंने महिला विकास संघ की स्थापना की। उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा लेकिन अपने कार्यों की बदौलत वह गांव की नेता के तौर पर पहचानी गईं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://navbharattimes.indiatimes.com/india/padma-awards-who-is-hirbai-ibrahim-lobi-siddi-tribe-woman-praised-pm-narendra-modi/articleshow/98929571.cms
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://navbharattimes.indiatimes.com/india/padma-awards-who-is-hirbai-ibrahim-lobi-siddi-tribe-woman-praised-pm-narendra-modi/articleshow/98929571.cms
कौन है यह मां, जिसने राष्ट्रपति भवन में आंचल फैलाकर मोदी को दी दुआएं, 400 साल पुराना अफ्रीका कनेक्शन भी जानिए
Reviewed by Fast True News
on
March 22, 2023
Rating:

No comments: