स्कूल-कॉलेज, ऑफिस... दिल्ली में आज से भीड़ रिटर्न्स... बाहर निकलने से पहले मेट्रो, बस का हर अपडेट पढ़ लें
नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड से जुड़ी पाबंदियों में सोमवार से और छूट मिलेगी। 9वीं और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए सभी स्कूल और कॉलेज (Schools And Colleges Reopening) खुलेंगे। ऑफिस भी पूरी क्षमता से शुरू होंगे। ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भीड़ का दबाव बढ़ सकता है। खासकर बसों और मेट्रो का इस्तेमाल करने वालों को ज्यादा समय लग सकता है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने साफ किया है कि वह फिलहाल स्टेशनों पर सभी गेट नहीं खोलने जा रही है, क्योंकि मेट्रो में अभी पूरी क्षमता (खड़े होकर) से सफर की इजाजत नहीं है। ऐसे में भीड़ बढ़ने पर लोगों को स्टेशनों के एंट्री गेट पर ही रोका जाएगा। इसी मकसद से अधिकांश मेट्रो स्टेशनों पर एक ही गेट खुलेंगे। कुछ बड़े स्टेशनों पर दो गेट खोले जा सकते हैं। 9वीं से 12वीं की कक्षाओं के लिए एक हजार से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुलेंगे। हालांकि पैरेंट्स की लिखित सहमति से ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे। कई स्कूलों ने अभी ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू करने का फैसला नहीं लिया है। दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटी और कॉलेजो में भी अब पूरी तरह ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होगी। आज घर से जल्दी निकलें, मेट्रो में मिल सकती है भीड़दिल्ली, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में आज से 100 फीसदी क्षमता के साथ ऑफिस खुलेंगे। आपका ऑफिस भी इन शहरों में है और मेट्रो से जाना है तो घर से थोड़ा जल्दी निकलें। मेट्रो में सुबह और शाम फिर से भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। इन शहरों ने नोएडा-ग्रेनो से बड़ी संख्या में लोग ड्यूटी के लिए मेट्रो से जाते हैं। इसका असर एक्वा लाइन से लेकर ब्लू लाइन के स्टेशन पर भी दिखेगा। एनएमआरसी व डीएमआरसी की तरफ से कोविड प्रॉटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है। ऐसे में यह भी संभव है कि भीड़ बढ़ने पर मेट्रो स्टेशन में जाने के लिए बाहर इंतजार करना पड़ सकता है। साथ ही, मेट्रो तक पहुंचने के लिए ऑटो व अन्य साधनों पर भी भीड़ मिल सकती है। नोएडा में ब्लू लाइन पर सेक्टर-52, बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर-18 में सुबह के समय भीड़ रहती है। इसी तरह शाम को सेक्टर-15 और 16 स्टेशन पर भी भीड़ बनी रहती है। स्कूल खुलेंगे, कर्मचारी बढ़ेंगे, भीड़ से बच केदिल्ली में कोरोना पाबंदियों का असर सड़कों पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा था, लेकिन अब सोमवार से एक बार फिर कंजेशन और जाम वाले पुराने दिन लौट आएंगे। बाजारों के पूरी तरह खुलने के बाद अब सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी काम पूरी क्षमता के साथ शुरू हो जाएगा, जिसका असर सड़कों पर ट्रैफिक कंजेशन और जाम के रूप में फिर से दिखने लगेगा। खासतौर से सुबह और शाम के पीक ऑवर्स के दौरान लोगों को सड़कों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि दिल्ली की कई प्रमुख सड़कों पर इन दिनों मेट्रो, फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने के कई प्रोजेक्ट्स भी चल रहे हैं और कई जगह सड़कों की हालत भी बहुत खस्ता हो चुकी है, इसके कारण भी ट्रैफिक और ज्यादा प्रभावित हो सकता है। इस बीच ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए सभी प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, ताकि अगर कहीं पर कंजेशन बढ़ता दिखे, तो हालात को तुरंत संभाला जा सके। मेट्रो और बसों में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी है। इस वजह से भी बड़ी तादाद में लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ सकता है। इसके अलावा स्कूल खुलने का थोड़ा-बहुत असर रहेगा। दिल्ली में कहां प्रॉब्लम दे सकता है ट्रैफिक?आर्थिक गतिविधियां तेज होने के कारण इंटरस्टेट ट्रैफिक मूवमेंट के भी बढ़ने की संभावना है। इसका असर बाजारों और इंडस्ट्रियल एरिया के आस-पास की सड़कों पर दिखाई देगा। खासकर आईटीओ, विकास मार्ग, बारापूला एलिवेटेड रोड, 11 मूर्ति, तीन मूर्ति, सरदार पटेल मार्ग, धौला कुआं, आश्रम चौक, महारानी बाग, डीएनडी, किर्बी प्लेस, पंखा रोड, नजफगढ़ रोड, लाला लाजपत राय मार्ग, अगस्त क्रांति मार्ग, द्वारका, तीस हजारी, रोहतक रोड, नरेला, बवाना, एनएच-8, दिल्ली कैंट, द्वारका, पालम, नेहरू प्लेस, ओखला, बदरपुर, के आस-पास लोगों को सुबह और शाम को पीक ऑवर्स के दौरान ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जिन इलाकों में अवैध पार्किंग और एनक्रोचमेंट के कारण ट्रैफिक ज्यादा प्रभावित होता है, उन इलाकों में खासतौर से निगरानी रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर चालान काटने और क्रेन से ऐसी गाड़ियों को उठवाने की कार्रवाई भी की जाएगी। यूपी में भी खुलेंगे स्कूल, गाजियाबाद में और छूटनोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी में भी सोमवार से 9वीं से 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे। गाजियाबाद में ऐक्टिव केस 1000 से कम होने पर वहां अब सिनेमा, होटल और रेस्तरां पूरी क्षमता से खुलेंगे। बंद स्थानों पर शादी में 200 गेस्ट बुला सकेंगे। प्राइवेट कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य नहीं होगा। हरियाणा में आज से सभी दफ्तर पूरी क्षमता से खुलेंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/EFzv3n9
स्कूल-कॉलेज, ऑफिस... दिल्ली में आज से भीड़ रिटर्न्स... बाहर निकलने से पहले मेट्रो, बस का हर अपडेट पढ़ लें
Reviewed by Fast True News
on
February 06, 2022
Rating:

No comments: