कोरोना : एक वैक्सीन की कीमत 145 रुपए, कोर्बेवैक्स टीके के पांच करोड़ खुराक खरीद के ऑर्डर
दिल्ली : केंद्र सरकार ने कोविड-रोधी टीके 'कोर्बेवैक्स' की पांच करोड़ खुराक खरीदने के लिए बायोलॉजिकल-ई को ऑर्डर दिया है और प्रत्येक खुराक की कीमत कर सहित 145 रुपये है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को ये जानकारी दी। सरकार को अभी तय करना है कि यह नया टीका किस वर्ग के लाभार्थियों को दिया जाएगा। हालांकि, सूत्रों की मानें तो तकनीकी समूहों और स्वास्थ्य मंत्रालय के टीकाकरण विभाग में एहतियाती खुराक के दायरे का विस्तार करने के बारे में चर्चा चल रही है, जो फिलहाल स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के अलावा वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जनवरी के अंत में बायोलॉजिकल-ई को कोर्बेवैक्स की आपूर्ति का ऑर्डर जारी किया था। ऑर्डर के तहत हैदराबाद स्थित कंपनी के फरवरी में आपूर्ति प्रदान करने की उम्मीद है। खरीद आदेश में कहा गया है, '145 रुपये प्रति खुराक प्लस जीएसटी की दर से कोर्बेवैक्स की पांच करोड़ खुराक की खरीद पर 725 करोड़ रुपये प्लस जीएसटी लागत आती है।' आदेश के मुताबिक, 'इस संबंध में बताया जाता है कि बायोलॉजिकल-ई लिमिटेड से कोर्बेवैक्स की खरीद के लिए एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को दो जून 2021 के मंजूरी आदेश के तहत 1,500 करोड़ रुपये अग्रिम भुगतान के रूप में जारी किए गए हैं।' सरकार ने संसद को बताया है कि कोविड-19 टीकों की एहतियाती खुराक और 15 साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण के लिए योग्य लाभार्थियों की सूची का विस्तार करने का कोई भी निर्णय, उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य की समीक्षा के आधार पर एनटीएजीआई की सिफारिशों के अनुसार होगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/oBqlJIM
कोरोना : एक वैक्सीन की कीमत 145 रुपए, कोर्बेवैक्स टीके के पांच करोड़ खुराक खरीद के ऑर्डर
Reviewed by Fast True News
on
February 05, 2022
Rating:

No comments: