औवैसी पर हमले के साइड इफेक्ट, स्टार प्रचारकों को हाई सिक्योरिटी देने के निर्देश, EC ने राज्यों को लिखा खत
दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने शनिवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देश दिया कि वो राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों को चुनाव के दौरान अपने-अपने राज्यों में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराएं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गत बृहस्पतिवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोली चलाने की घटना के कुछ दिनों के अंदर ही आयोग ने ये कदम उठाया। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारियों को भी चिह्नित किये गए इस पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसे पता चला है कि विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में स्टार प्रचारकों को सुरक्षा संबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में किसी खास मामले का जिक्र नहीं किया गया है। हालांकि, ओवैसी अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के स्टार प्रचारकों में शुमार हैं। आयोग के पत्र में यह भी कहा गया है कि संबंधित पार्टी दौरे की योजना, मार्ग का चार्ट और अन्य जरूरी जानकारी जिलाधिकारी और मुख्य चुनाव अधिकारी को देंगी ताकि उनके स्टार प्रचारकों को जरूरी सुरक्षा प्रदान की जा सके। चिट्ठी में कहा गया है कि स्टार प्रचारकों की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी एक नोडल अधिकारी राज्य स्तर पर और एक नोडल अधिकारी जिला स्तर पर करेंगे। नोडल अधिकारी की नियुक्ति संबंधित राज्य सरकारें या केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारें करेंगी। पत्र की एक कॉपी राष्ट्रीय और राज्य स्तर के सभी मान्यता प्राप्त दलों को भेजी गई है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/gEv0WUG
औवैसी पर हमले के साइड इफेक्ट, स्टार प्रचारकों को हाई सिक्योरिटी देने के निर्देश, EC ने राज्यों को लिखा खत
Reviewed by Fast True News
on
February 05, 2022
Rating:

No comments: