कानपुर में रात में मौत बनकर सड़क पर दौड़ी बस, 6 लोगों को रौंदा
सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में रविवार रात सनसनीखेज हादसा हुआ है। यहां एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस () ने कई राहगीरों को रौंद दिया। टाट मिल चौराहे () पर हुई इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के बस पर से कंट्रोल खोने की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना के समय चौराहे पर भारी भीड़ होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, घंटाघर से टाटमिल की तरफ जा रही एक इलेक्ट्रिक सिटी बस रविवार रात जा रही थी। इस दौरान करीब पौने 12 बजे बस बेकाबू होकर ट्रैफिक बूथ से टकरा गई। बस की चपेट में आकर कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बूथ से टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था। बताते हैं कि बस ने कई राहगीरों और वाहनों को चपेट में ले लिया था। मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है। डीसीपी ने की 6 मौतों की पुष्टि घटना को लेकर डीसीपी ईस्ट जोन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया था। हादसे में 5-6 लोगों की मौत हुई है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस का चालक फरार उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद से कानपुर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद से बस ड्राइवर फरार है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। कानपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण मौके पर है, सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/sbkKnAB4a
कानपुर में रात में मौत बनकर सड़क पर दौड़ी बस, 6 लोगों को रौंदा
Reviewed by Fast True News
on
January 30, 2022
Rating:

No comments: