समीर वानखेड़े ने SC आयोग को भेजे सारे दस्तावेज, सच निकले तो कोई कार्रवाई नहीं होगी
नई दिल्ली राष्ट्रीय स्वापक ब्यूरो (NCB) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष विजय सांपला से सोमवार को मुलाकात की। खुद को दलित साबित करने के लिए अपना जाति प्रमाण पत्र सौंपा। वानखेड़े से मुलाकात के बाद सांपला ने पत्रकारों से कहा कि उनके द्वारा दिए दस्तावेजों का सत्यापन महाराष्ट्र सरकार से किया जाएगा और उनके वैध पाए जाने पर वानखेड़े के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। वानखेड़े, क्रूज़ मादक पदार्थ मामले की जांच की अगुवाई कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। वानखेड़े और मुंबई इकाई के कई अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। एनसीबी ने इन आरोपों की सतर्ककता जांच के आदेश दिए हैं। 'सच है तो कोई कार्रवाई नहीं कर सकता'राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा कि 'उन्होंने(समीर वानखेड़े) अपनी शादी, नौकरी और दूसरी शादी के दस्तावेज़ दिए हैं, हमने अपने अधिकारियों को उन सभी तथ्यों का सत्यापन करने को कहा है। अगर वो सत्य हैं तो कोई किसी भी आधार पर समीर वानखेड़े पर कार्रवाई नहीं कर सकता।' वानखेड़े ने खारिज किए सभी आरोपमहाराष्ट्र के मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने वानखेड़े पर कई आरोप लगाए हैं। मलिक ने आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मलिक के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा पास करने के बाद आरक्षण के तहत नौकरी पाने के लिए वानखेड़े ने अनुसूचित जाति श्रेणी के प्रमाणपत्र सहित कई फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। वानखेड़े ने सभी आरोपों को खारिज किया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने रविवार को वानखेड़े के समर्थन में सामने आते हुए कहा था कि अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं और अपने विभाग को गौरवान्वित कर रहे हैं, लेकिन एक मंत्री उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों पर निजी हमले कर रहे हैं। हलदर, वानखेड़े के मुंबई स्थित आवास पर भी गए थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2ZIOxxa
समीर वानखेड़े ने SC आयोग को भेजे सारे दस्तावेज, सच निकले तो कोई कार्रवाई नहीं होगी
Reviewed by Fast True News
on
November 01, 2021
Rating:

No comments: