ads

'ए बार 25 पार' 2024 लोकसभा चुनावों के लिए अभी से तैयार WB भाजपा ने दिया नारा

कोलकाता भाजपा पश्चिम बंगाल इकाई ने के लिए पार्टी का लक्ष्य तय कर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि भाजपा आम चुनाव 2024 में कम से कम 25 सीटों के जीतने का लक्ष्य रखेगी। पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के बाद सुकांत मजूमदार ने कहा कि पार्टी ने संसदीय चुनाव को ध्यान में रखते हुए ‘एबार 25 पार’ (हम इस बार 25 पार करेंगे) का नारा तैयार किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल से अगले लोकसभा चुनाव में हमारा न्यूनतम लक्ष्य 25 सीटों का है। वर्तमान में 18 सीटों की तुलना में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 में कम से कम 25 सीटें उपहार में देंगे। भाजपा ने 2019 में पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटों में से 18 सीट जीतीं, जो 2014 के चुनावों की तुलना में 16 सीटें अधिक थी। इस बार पार्टी ने आगे की रणनीति पर काम करना तय किया है। विधानसभा में पार्टी को नहीं मिली बड़ी सफलता भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले दावा किया था कि इस बार के विधानसभा में उनके उम्मीदवार 200 से अधिक सीटों पर जीतेंगे। लेकिन, यह संभव नहीं हो सका। पार्टी 76 सीटों के आंकड़े पर सिमट गई। लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी को 40.7 फीसदी वोट मिले थे। वहीं, तृणमूल कांग्रेस 43.3 फीसदी वोट हासिल करने में कामयाब रही। हालांकि, विधानसभा चुनाव 2021 में भाजपा करीब दो फीसदी नुकसान के साथ 38.09 फीसदी वोट ही हासिल कर पाई। वहीं, तृणमूल कांग्रेस को 47.93 फीसदी वोटरों का साथ मिला था। समर्थकों को एकजुट रखने की हो रही है कोशिश विधानसभा चुनाव के बाद निराश समर्थकों में जोश भरने के लिए पार्टी की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि, टीएमसी ने भाजपा के इस ऐलान पर तंज कसा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने कहा कि पार्टी के दावे से ही पता चलता है कि वह अनुभवहीन है। उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को 77 सीटें मिलीं, लेकिन उसके कई विधायक टीएमसी में शामिल हो गए। अब प्रभावी रूप से यह संख्या 70 हो गई है। किसी भी अंकगणित के हिसाब से भाजपा लोकसभा चुनाव में 10-11 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/31eW0VD
'ए बार 25 पार' 2024 लोकसभा चुनावों के लिए अभी से तैयार WB भाजपा ने दिया नारा 'ए बार 25 पार' 2024 लोकसभा चुनावों के लिए अभी से तैयार WB भाजपा ने दिया नारा Reviewed by Fast True News on November 01, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.