पाक की जीत पर जले पटाखे? सहवाग के बाद अब गंभीर बोले- ऐसे लोग भारतीय नहीं हो सकते
नई दिल्ली क्या वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार पर कुछ लोग जश्न मना रहे हैं? पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने सामने से शायद ऐसी ही कुछ रिपोर्ट्स गुजरी हैं। दोनों क्रिकेटर्स ने ट्वीट करके पाकिस्तान की जीत पर 'भारत में पटाखे फोड़ने' को 'शर्मनाक' बताया है। गंभीर ने तो यहां तक कहा कि ऐसा करने वाले लोग भारतीय ही नहीं है। बकौल गंभीर, 'हम अपने खिलाड़ियों के साथ हैं।' सहवाग ने भी तल्ख लहजे में लिखा कि 'पटाखे फोड़ने वाले लोग अगर क्रिकेट की जीत सेलिब्रेट कर रहे थे तो दिवाली पर पटाखों में क्या नुकसान है?' सहवाग बोले, सारा ज्ञान तभी क्यों याद आता है?पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी सोमवार सुबह एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'दीपावली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत के जश्न में पटाखे फोड़े गए। अच्छा वो तो क्रिकेट की जीत सेलिब्रेट कर रहे होंगे। तो, दीपावली के पटाखों से क्या नुकसान है। पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।' सोशल मीडिया पर गंभीर और सहवाग की बात का समर्थन करने वाले भी हैं और मुखालफत करने वाले भी। कई यूजर्स ने जवाब में कुछ वीडियोज पोस्ट किए जिसमें पटाखे फूटते दिख रहे थे। हालांकि स्वतंत्र रूप से इन वीडियोज की सत्यता पुष्ट नहीं की जा सकी। वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान से हारा है भारतभारतीय टीम ने वर्ल्ड कप्स में पहली बार पाकिस्तान के हाथों हार का स्वाद चखा है। इससे पहले खेले गए हर T20 और वनडे वर्ल्ड कप में भारत जीतता आया है। रविवार को टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने भारत को 20 ओवर में 151 रन ही बनाने दिए। जवाब में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत को कोई मौका नहीं दिया। भारत 10 विकेट से मुकाबला हार गया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3EaKRDx
पाक की जीत पर जले पटाखे? सहवाग के बाद अब गंभीर बोले- ऐसे लोग भारतीय नहीं हो सकते
Reviewed by Fast True News
on
October 25, 2021
Rating:

No comments: