ads

किसान आंदोलन में टेंट के अंदर खुद भी पढ़े, दूसरों को भी पढ़ाया, अब यूपी सरकार में अफसर

गाजियाबाद यूपी गेट पर किसानों के आंदोलन के बीच एक अच्छी खबर भी आई। यहां पर एक टेंट में बैठकर पढ़ाई करने वाले इंद्रपाल सिंह की मेहनत रंग लाई और अब वह यूपी सरकार में असिस्टेंट कमिश्नर बन चुके हैं। कौशांबी के रहने वाले इंद्रपाल सिंह किसान आंदोलन का हिस्सा रहे हैं। यहां पर अपनी तैयारी की और आंदोलन में छह महीने से ज्यादा का समय बिताया। उनका चयन यूपीपीसीएस के तहत हुआ। करेंगे सबको जागरूक मार्च में इंटरव्यू होने के बाद जून में उन्होंने अपनी पोस्ट संभाल ली। इंद्रपाल सिंह का कहना है, 'वह अब सिस्टम का हिस्सा हैं। कृषि कानूनों के बारे में खुद बारीकी समझेंगे कि इसमें किसानों को क्या फायदा है और क्या नुकसान। इसके बाद वह सभी को जागरूक भी करेंगे।' उन्होंने बताया कि जब से उत्तर प्रदेश सरकार में पद संभाला है, उन्होंने किसान आंदोलन का रुख नहीं किया। खुद के साथ बच्चों को भी पढ़ाया इंद्रपाल सिंह किसान आंदोलन की हर छोटी बड़ी गतिविधियों में हिस्सा लेते रहे। खाली समय में यहां खुद पढ़ते और बच्चों को भी पढ़ाते थे। इंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह अभी दो साल के प्रोविजन पीरियड पर हैं, उसके बाद उन्हें असिस्टेंट कमिश्नर नियुक्त कर दिया जाएगा। इंद्रपाल ने बताया कि भले ही वह किसान आंदोलन का हिस्सा रहे, लेकिन समय उन्होंने बर्बाद नहीं किया। समय मिलने पर खुद भी पढ़े और बच्चों को भी पढ़ाया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3BeWIhS
किसान आंदोलन में टेंट के अंदर खुद भी पढ़े, दूसरों को भी पढ़ाया, अब यूपी सरकार में अफसर किसान आंदोलन में टेंट के अंदर खुद भी पढ़े, दूसरों को भी पढ़ाया, अब यूपी सरकार में अफसर Reviewed by Fast True News on October 26, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.