मिजोरम बॉर्डर के पास म्यांमार के विद्रोहियों का कैंप, किसके खिलाफ जंग की तैयारी?
आइजॉल मिजोरम में भारतीय सीमा के पास ही म्यांमार में सैन्य शासन के खिलाफ विद्रोहियों को ट्रेनिंग देने का कैंप लगाया है। पॉलिटिकल विंग (CNF) के बड़े रैंक के अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि चिन नैशनल आर्मी (CNA) के कैडर हथियारबंद ट्रेनिंग दे रहे हैं। CNF के अधिकारी के अनुसार म्यांमार में मिलिट्री जुंटा के खिलाफ हथियार उठा चुके चिन प्रांत और सगाइंग डिवीजन के नागरिक कैंप विक्टोरिया पहुंच गए हैं। यह कैंप मिजोरम-म्यांमार की सीमा पर तियाऊ नदी के किनारे बना है। यहां चाइंडलैंड डिफेंस फोर्स (CDF) नाम के संगठन के तहत ट्रेनिंग दी जा रही है। के बाद निर्वासित म्यांमार की नैशनल यूनिटी गवर्नमेंट (NUG) की अगुवाई में CNF/CNA का आंदोलन चल रहा है। कैंप में डिफेंस फोर्स को म्यांमार की मिलिट्री जुंटा के खिलाफ गुरिल्ला लड़ाई की ट्रेनिंग दी जा रही है। तख्तापलट के बाद 13 हजार शरणार्थी मिजोरम में आए थे। कोविड की वजह से 3200 वापस लौट गए थे। चिन नैशनल आर्मी और के बीच 2015 में नेशनवाइड सीजफायर अग्रीमेंट (NCA) हुआ था। इसके बाद कैम्प विक्टोरिया बना था, जिसमें म्यांमार की सेना या ततमादाव को घुसने की इजाजत नहीं है। इस समझौते पर म्यांमार के तत्कालीन राष्ट्रपति थेइन सेइन ने साइन किया था। संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, नॉर्वे के प्रतिनिधिमंडल इसके गवाह बने थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3AWETpb
मिजोरम बॉर्डर के पास म्यांमार के विद्रोहियों का कैंप, किसके खिलाफ जंग की तैयारी?
Reviewed by Fast True News
on
July 14, 2021
Rating:

No comments: