ads

कांवड़ यात्रा: केंद्र-UP को नोटिस, SC ने कहा, PM तो बोले थे जरा भी लापरवाही नहीं कर सकते!

नई दिल्‍ली कोविड-19 के बीच उत्‍तर प्रदेश सरकार के कांवड़ यात्रा की अनुमति देने से सुप्रीम कोर्ट चिंतित है। बुधवार को अदालत ने इस मामले का स्‍वत: संज्ञान लिया। जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को मामले की सुनवाई होगी। अदालत ने तीसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्‍पणी का भी जिक्र किया। अदालत ने कहा कि पीएम ने कहा था कि 'हम जरा भी समझौता नहीं कर सकते।' कोर्ट के सामने देना होगा हलफनामासुप्रीम कोर्ट ने बुधवार सुबह अखबार में छपी एक रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया, जिसमें कहा गया था कि 25 जुलाई से 6 अगस्त तक कांवड़ यात्रा प्रस्तावित है। अदालत ने अपने आदेश में कहा है, 'खबर में प्रधानमंत्री के बयान का भी जिक्र है जब वह कुछ मुख्‍यमंत्रियों से मिले और लोगों ने पूछा कि कोविड की तीसरी लहर कब आएगी तो उन्‍होंने कहा कि उसे रोकना हमारे ऊपर है और हम जरा भी लापरवाही नहीं कर सकते।' कोर्ट ने गृह सचिव से इस खबर पर जवाब देने को कहा है। आदेश में कहा गया कि यूपी और उत्‍तराखंड के प्रमुख सचिव तथा केंद्र के गृह सचिव शुक्रवार सुबह एफिडेविट दाखिल करेंगे। उत्‍तराखंड ने रद्द कर दी है यात्राउत्‍तराखंड सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने कांवड़ यात्रा रद्द कर दी है। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला क‍िया। बाद में मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा, "हमने यात्रा रद्द करने का फैसला क‍िया है। राज्‍य में नया वैरिएंट सामने आया है, ऐसे में हम नहीं चाहते कि हरिद्वार महामारी का केंद्र बने। लोगों की जिंदगी हमारी प्राथमिकता है। हम उसके साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते... हम कोई चांस नहीं लेंगे।" हालांकि यूपी में कोविड से जरूरी सावधानियों के साथ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पीएम मोदी ने कोविड पर क्‍या कहा था? मंगलवार को एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'कई बार लोग सवाल पूछते हैं कि तीसरी लहर के बारे में क्या तैयारी है? तीसरी लहर पर आप क्या करेंगे? आज सवाल यह होना चाहिए हमारे मन में कि तीसरी लहर को आने से कैसा रोका जाए।' उन्‍होंने चेताया कि कोरोना ऐसी चीज है, वह अपने आप नहीं आती है। कोई जाकर ले आए, तो आती है। इसलिए हम अगर सावधानी से रहेंगे, तो तीसरी लहर को रोक पाएंगे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3r6v3fC
कांवड़ यात्रा: केंद्र-UP को नोटिस, SC ने कहा, PM तो बोले थे जरा भी लापरवाही नहीं कर सकते! कांवड़ यात्रा: केंद्र-UP को नोटिस, SC ने कहा, PM तो बोले थे जरा भी लापरवाही नहीं कर सकते! Reviewed by Fast True News on July 14, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.