CM बघेल ने BJP को याद दिलाया संजय गांधी का नसबंदी अभियान, बोले- विरोध न होता तो काबू में होती आबादी
रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर बीजेपी पर हमला बोला। सीएम बघेल ने इंदिरा गांधी के कार्यकाल में संजय गांधी के नेतृत्व में चलाए गए नसबंदी अभियान की याद दिलाते हुए कहा कि अगर उस समय बीजेपी ने नसबंदी अभियान का विरोध न किया होता तो आज बढ़ती आबादी काबू में होती। जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर बोलते हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा- "बीजेपी ने नसबंदी कार्यक्रम का विरोध किया था। 70 के दशक में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया होता तो आज आबादी इतनी ऊंची नहीं होती।" उन्होंने कहा कि कानून इस मुद्दे को हल करने वाले नहीं हैं, जनता की जागरूकता महत्वपूर्ण है। राजनीति के लिए नहीं बनाना चाहिए कानून: बघेल भूपेश बघेल ने आगे कहा, "पापुलेशन कंट्रोल बिल पर मैं यही कहूंगा कि कानून से यह मुद्दा हल नहीं होगा। इसके लिए जन जागरण की जरूरत है। राजनीति करने के लिए कानून नहीं बनाना चाहिए। पहले भी नारा था- हम दो और हमारे दो या तीन, जिसे आगे बढ़ाना चाहिए। लोगों के जागरूक होने पर बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है।" देश में लोग जागरूक हो रहे हैं: सीएम बघेल सीएम बघेल ने कहा कि हालांकि देश में लोग जागरूक हो रहे हैं। वो खुद ही यह समझ रहे हैं कि हमें सीमित जनसंख्या रखने की जरूरत है। खुद ही लोग एक, दो या फिर तीन बच्चे ही पैदा कर रहे हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3yVWHyJ
CM बघेल ने BJP को याद दिलाया संजय गांधी का नसबंदी अभियान, बोले- विरोध न होता तो काबू में होती आबादी
Reviewed by Fast True News
on
July 14, 2021
Rating:

No comments: