ads

अगले महीने रामलला के दर्शन करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद! जानिए संभावित कार्यक्रम

लखनऊ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगले महीने यूपी का दौरा कर सकते हैं। वह पहले कानपुर फिर लखनऊ और उसके बाद अयोध्या जा सकते हैं। उनके गोरखपुर जाने का भी कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। चारबाग स्टेशन से अयोध्या तक प्रेजिडेंशियल एक्सप्रेस से उनके सफर करने पर भी विचार चल रहा है। इसको लेकर राज्य सरकार और रेलवे बोर्ड में तैयारी पर चर्चा भी होने लगी है। उच्च पदस्थ अफसरों का दावा है कि राष्ट्रपति अगले महीने तीन दिन के दौरे पर यूपी आ सकते हैं। राष्ट्रपति का संभावित दौरा 27 से 29 अगस्त के मध्य बताया जा रहा है। अयोध्या तक चलेगी प्रेजिडेंशियल एक्सप्रेस अयोध्या में राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के स्तर का गेस्ट हाउस या होटल नहीं है। इसलिए उनके लिए लखनऊ से अयोध्या तक प्रेजिडेंशियल एक्सप्रेस चलाने की तैयारी की जा रही है। 27 को पहुंचेंगे लखनऊ दावा है कि राष्ट्रपति भवन से उनकी यात्रा को लेकर राज्य सरकार को सूचना भी भेज दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति 27 अगस्त को अमौसी एयरपोर्ट आएंगे। 28 अगस्त को वह गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और गुरु गोरखनाथ विवि में अस्पताल भवन का उद्‌घाटन करेंगे। 29 अगस्त को आएंगे अयोध्या उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति लखनऊ वापस लौटेंगे। 29 अगस्त को वह प्रेजिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या जाएंगे। रामलला के दर्शन करने के साथ ही कई उद्‌घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों में शामिल होंगे। हालांकि, प्रशासन ने अभी राष्ट्रपति के दौरे की पुष्टि नहीं की है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3xRGavN
अगले महीने रामलला के दर्शन करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद! जानिए संभावित कार्यक्रम अगले महीने रामलला के दर्शन करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद! जानिए संभावित कार्यक्रम Reviewed by Fast True News on July 20, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.