कनाडा में रह रहे भारतीयों को झटका, फ्लाइट पर बैन को 21 अगस्त तक के लिए बढ़ाया
ओटावा कनाडा में रह रहे भारतीयों को बड़ा झटका लगा है। कनाडा ने भारत से उड़ानों को 21 अगस्त तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कनाडा ने यह फैसला लिया है। कनाडा ने अपने नागरिकों से अपील की है कि अगले नोटिस तक कोरोना के खतरे को देखते हुए देश के बाहर सफर करने से बचें। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि भारत से किसी तीसरे देश के रास्ते कनाडा जाने वाले लोगों को किसी तीसरे देश में कोरोना वायरस मोलेक्यूलर टेस्ट कराना होगा। इसमें निगेटिव होने पर ही कनाडा में घुसने की अनुमति दी जाएगी। अगर यात्रा करने वाले लोग पहले कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं तो उन्हें अपनी यात्रा से 14 से लेकर 90 दिन पहले टेस्ट कराना होगा। इसे भी किसी तीसरे देश में कराना होगा। इससे पहले कनाडा ने कोविड-19 के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए भारत और पाकिस्तान से सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब वह इसे लगातार बढ़ाता जा रहा है। आवश्यक सामान जैसे कि टीकों और निजी सुरक्षा उपकरण की आवाजाही के लिए मालवाहक विमानों को आने की अनुमति दी गई है। वायुकर्मियों को दिए एक नोटिस के अनुसार, 'परिहवन मंत्री का मानना है कि विमानन सुरक्षा और लोगों की रक्षा के लिए यह आवश्यक है।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2UYwOzu
कनाडा में रह रहे भारतीयों को झटका, फ्लाइट पर बैन को 21 अगस्त तक के लिए बढ़ाया
Reviewed by Fast True News
on
July 20, 2021
Rating:

No comments: