वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का निधन, पीएम मोदी ने शोक जताया
नई दिल्ली वरिष्ठ हिन्दी पत्रकार शेष नारायण सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया, वह कोरोना संक्रमित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उनके निधन पर शोक प्रकट किया। पीएम मोदी ने कहा कि पत्रकारिता जगत में अपने योगदान के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है। पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’ गृहमंत्री अमित शाह ने भी जताया शोक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया। अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी ने अपनी प्रतिभा से पत्रकारिता जगत को सुशोभित किया। उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति। अखिलेश यादव ने भी दी श्रद्धांजलि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर ट्वीट में लिखा कि श्री शेष नारायण सिंह जी का निधन, अत्यंत दुखद! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे। भावभीनी श्रद्धांजलि! तीन दशक से अधिक समय पत्रकारिता में थे सक्रिय 75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह मूल रूप से यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले थे। वह पिछले तीन दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय थे। उन्होंने देश के शीर्ष मीडिया हाउसेज में काम किया था। इन दिनों वह देशबंधु अखबार में पॉलिटिकल एडिटर थे। उन्होंने कुछ समय तक जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया इंस्टीट्यूट में अध्यापन का कार्य भी किया था। ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में चल रहा था इलाज वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने दो दिन पहले ही शेष नारायण सिंह को प्लाजा थेरेपी दी थी। इसका उनकी बीमारी पर कोई असर नहीं हुआ। हालांकि, उनके दोस्तों व परिजनों को उम्मीद थी कि वे जल्द ही ठीक होकर वापस लौटेंगे। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी शेष नारायण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2RymqN8
वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का निधन, पीएम मोदी ने शोक जताया
Reviewed by Fast True News
on
May 07, 2021
Rating:

No comments: