चक्रवात तौकते का कहर, विस्तारा और इंडिगो की कई उड़ानें प्रभावित
नई दिल्ली अरब सागर के ऊपर बने चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) के कारण कई घरेलू उड़ानें प्रभावित हुई हैं। विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) के मुताबिक अरब सागर में खराब मौसम के कारण चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, बेंगलूरु, मुंबई, पुणे, गोवा और अहमदाबाद को आने-जाने वाली उड़ाने 17 मई तक प्रभावित हो सकती हैं। दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने कहा है कि कन्नूर से आने-जाने वाली उड़ानें चक्रवात तौकते के कारण प्रभावित हुई हैं। केरल के पांच जिलों मल्लापुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तूफान से निपटने की तैयारियों के बारे में एक बैठक करेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक इस बात की पूरी संभावना है कि 'तौकते' नाम का यह तूफान अगले कुछ घंटों में 'बेहद भीषण चक्रवाती तूफान' में बदल सकता है। 150-160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है जो 175 kmph तक जा सकती हैं। पश्चिम तट से लगे कई हिस्सों में यह तूफान खासी परेशानी का सबब बन सकता है। रविवार तक यह बेहद ताकतवर चक्रवाती तूफान के रूप में बदल सकता है। इसके गुजरात, महाराष्ट्र, केरल जैसे तटीय इलाकों से टकराने की संभावना है। कई जिलों में रेड अलर्ट चक्रवात की संभावना को देखते हुए गुजरात और केरल के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने अपने लेटेस्ट बुलेटिन में कहा है कि 'तौकते के अगले 12 घंटों के दौरान गहरे दबाव में और उसके बाद के 12 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इसके और तेज होने की संभावना है। यह शायद आज शाम तक उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा। फिर उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 18 मई की सुबह तक गुजरात तट के पास पहुंचने की संभावना है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3htbaMY
चक्रवात तौकते का कहर, विस्तारा और इंडिगो की कई उड़ानें प्रभावित
Reviewed by Fast True News
on
May 15, 2021
Rating:

No comments: