नोएडा, गाजियाबाद... यूपी वाले ध्यान दें, वैक्सीन लगाने जा रहे हैं, तो ये कागज साथ रख लें
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82540159/photo-82540159.jpg)
नोएडा/गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के वैक्सीन सेंटर्स से ऐसे लोगों को वापस नहीं लौटाया जाएगा, जो राज्य के निवासी नहीं हैं। (NHM) यूपी ने स्पष्ट किया है कि स्थायी निवास नहीं होने पर भी रेंट एग्रीमेंट या फिर बिजली बिल जैसे डॉक्युमेंट्स दिखाकर वैक्सीन लगाया जा सकता है। NHM की तरफ से 7 मई को जारी हुए आदेश के अनुसार कुछ जिलों से यह रिपोर्ट आई थी कि रजिस्ट्रेशन के बाद ऐसे लोग भी वैक्सीन के लिए आ रहे थे, जो प्रदेश के निवासी नहीं हैं। प्रदेश के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार बिजली, रेंट या स्टूडेंट के लिए हॉस्टर/पीजी कॉन्ट्रैक्ट होना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह नियम केवल सरकारी सेंटर्स पर ही लागू होंगे। नोएडा में सिर्फ यूपी वालों को ही लगेगा टीका नोएडा में सिर्फ यूपी वालों को ही टीका लगेगा। अगर दिल्ली के लोग नोएडा में आकर वैक्सीन लगवाना चाहें तो उन्हें मायूस लौटना होगा। सरकार ने निर्देश दिया है कि लोकल एड्रेस प्रूफ के साथ ही आप टीका लगवा सकते हैं। नैशनल हेल्थ मिशन ने साफ किया है कि अगर आधार कार्ड पर उस जिले का एड्रेस या यूपी का एड्रेस नहीं है तो बिजली का बिल, रेंट एग्रिमेंट और अन्य कोई दस्तावेज भी दिखा सकते हैं, जिसमें संबंधित जिले का एड्रेस लिखा हो। अगर नोएडा का कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है तो वैक्सीन नहीं लगेगी। गाजियाबाद में स्लॉट बुकिंग गाजियाबाद के प्रभारी जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश का कहना है कि जिस व्यक्ति का जिस सेंटर पर वैक्सिनेशन कराने का स्लॉट बुक होगा, वहां उसका वैक्सिनेशन कर दिया जाएगा। चाहे वह कहीं का भी निवासी हो। वैक्सिनेशन करने वाले व्यक्ति केवल स्लॉट और केंद्र चेक करेगा और वैक्सिनेशन कर देगा। वैक्सीन लगाने से पहले जरूर करा लें रजिस्ट्रेशन यदि आप टीके लगवाने जा रहे हैं और 18 प्लस हैं तो रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें। सोमवार को नोएडा और गाजियाबाद में सरकारी सेंटरों पर 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए परेशान होना पड़ा। नोएडा में तो सैकड़ों लोग बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही वैक्सीन लगवाने पहुंच गए थे। नोएडा में सेक्टर-30 में बिना रजिस्ट्रेशन आने वाले लोगों को किसी तरह समझाकर वापस भेजा गया। इसके अलावा, सेक्टर-24 ईएसआईसी अस्पताल के बाहर टीका लगवाने के लिए लोग घंटों लंबी लाइन में खड़े रहे। गाजियाबाद में भी सेंटरों पर वैक्सीन के लिए पहले आधार कार्ड जमा करवाने को लेकर जद्दोजहद रही। कई लोग दूसरी डोज लगवाने के लिए पहुंचे थे। भीड़ देखकर हर सेंटर से 20 से 30 फीसदी लोग बिना टीका लगवाए लौट गए।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3xZvR9f
नोएडा, गाजियाबाद... यूपी वाले ध्यान दें, वैक्सीन लगाने जा रहे हैं, तो ये कागज साथ रख लें
Reviewed by Fast True News
on
May 10, 2021
Rating:
No comments: