तमिलनाडु: AIADMK विधायक दल के नेता चुने गए पलानीस्वामी, नेता प्रतिपक्ष बनना तय
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82522042/photo-82522042.jpg)
चेन्नै पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी को सोमवार को यहां करीब तीन घंटे तक चली अन्नाद्रमुक (AIADMK) विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया। इसके बाद उनका तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनना तय हो गया है। विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की तीन दिन में यह दूसरी बैठक थी। खबर है कि नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक में पार्टी का एक धड़ा पलानीस्वामी और दूसरा धड़ा पार्टी के कोऑर्डिनेटर को पार्टी का नेतृत्व सौंपने की वकालत कर रहा था। अंतत: पार्टी ने बैठक के बाद एक बयान में पलानीस्वामी को विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा की। पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। चयन के बीच पार्टी में उभरा मतभेद इसके बाद, पार्टी के नेता तमिलनाडु विधानसभा के सचिव के. श्रीनिवासन से मिले और उन्हें पलानीस्वामी के चयन को लेकर एक पत्र सौंपा। विधायकों ने सात मई को भी बैठक की थी, लेकिन उस बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने पर आम सहमति नहीं बन पाई थी। पार्टी में मुख्यालय में सोमवार को जब बैठक जारी थी, तब सोशल मीडिया पर कुछ खबरों में यह भी दावा किया गया कि मतभेदों को दूर करने के लिए विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पी. धनपाल के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। पनीरसेल्वम से विपक्ष का नेता ‘बनने’ की मांग विधायकों की बैठक के मद्देनजर अन्नाद्रमुक मुख्यालय और परिसर में कुछ कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। दीवारों पर कुछ पोस्टर लगे दिखे, जिसमें पनीरसेल्वम से विपक्ष का नेता ‘बनने’ की मांग की गई थी। वहीं, पलानीस्वामी के समर्थक उनके चयन को लेकर आश्वस्त दिखे। इसी तरह से पार्टी कार्यालय के पास कुछ पोस्टर वीके शशिकला को ‘स्थायी महासचिव’ बनाए जाने के पक्ष में भी नजर आए और कई में उन्हें पार्टी का नेतृत्व सौंपने की मांग भी की गई। 66 सीटों पर विजयी रही AIADMK दरअसल शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन को वर्ष 2017 में पार्टी से निकाल दिया गया था। राज्य में हाल ही में 234 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक 66 सीटों पर विजयी रही है। राज्य के पश्चिमी इलाके के नतीजों से साफ हो गया कि पलानीस्वामी के गृह इलाके में अन्नाद्रमुक अब भी मजबूत है। वहीं, तमिलनाडु के दक्षिणी क्षेत्र स्थित थेनी जिले से पनीरसेल्वम आते हैं और यहां पर प्रतिद्वंद्वी डीएमके से पार्टी को हार मिली है। खबर है कि इन तथ्यों से पलानीस्वामी की दावेदारी मजबूत हुई। तमिलनाडु विधानसभा में दलवार गणित अन्नाद्रमुक की सहयोगी पीएमके और बीजेपी ने क्रमश: पांच और चार सीटें जीती हैं जिससे गठबंधन के सदन में कुल सदस्यों की संख्या 75 है। डीएमके ने कुल 133 सीटें जीती हैं जिनमें सहयोगी एमडीएमके जैसे सदस्यों की सीटें भी शामिल है और साझेदार कांग्रेस के साथ सत्ता पक्ष के समर्थन में 159 विधायक हैं। पलानीस्वामी 2017 से 2021 के बीच चार साल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान पनीरसेल्वम राज्य के उप मुख्यमंत्री पद पर काबिज रहे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3tAr5LV
तमिलनाडु: AIADMK विधायक दल के नेता चुने गए पलानीस्वामी, नेता प्रतिपक्ष बनना तय
Reviewed by Fast True News
on
May 10, 2021
Rating:
No comments: