'मंदिर में जल चढ़ाने से भागेगा कोरोना...', धार्मिक जुलूस निकालने पर 46 अरेस्ट
गांधीनगर गुजरात के गांधीनगर जिले के एक गांव में धार्मिक जुलूस निकालने पर पुलिस ने 46 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के निदान का दावा करते हुए गांधीनगर के रायपुर गांव के लोगों ने यह जुलूस निकाला था जहां कोविड गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सैकड़ों की तादाद में गांव की महिलाएं और पुरुष जुलूस निकालते दिख रहे हैं। इस दौरान किसी ने मास्क नहीं पहना हुआ था और सोशल डिस्टेंसिंग का तो कोई सवाल ही नहीं था। घटना बुधवार की है और वीडियो के वायरल होने के बाद उसी रात शिकायत दर्ज की गई। धार्मिक जुलूस में हुआ कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन गांधीनगर पुलिस के डीएसपी एमके राणा ने बताया कि रायपुर गांव में निकाले गए धार्मिक जुलूस में कोविड-19 की सभी गाइडलाइंस का उल्लंघन हुआ है। इस मामले में दभोडा पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। वायरल वीडियो में करीब 100 पुरुष-महिलाएं दिख रहे हैं जिनमें से अधिकतर ने मास्क नहीं पहना है। मंदिर में जल चढ़ाने से कोरोना के खात्मे का दावा महिलाएं सिर पर जल का कलश ले जाते हुए दिखाई दे रही हैं जबकि उनके आगे ढोल-ताशे बजाते हुए पुरुष चल रहे हैं। डीएसपी ने बताया, 'घटना के बारे में सूचना मिलते ही हमने जुलूस निकालने में शामिल 46 पुरुषों को गिरफ्तार किया।' उन्होंने बताया कि गांव के लोग ऐसा दावा कर रहे थे कि स्थानीय मंदिर में भगवान की मूर्ति पर जल चढ़ाने से कोरोना वायरस का निदान हो जाएगा। अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, आपदा प्रबंधन ऐक्ट और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इससे पहले 3 मई को भी ऐसी ही घटना सामने आई थी जहां अहमदाबाद के नवपुरा गांव में सिर पर कलश लिए बड़ी संख्या में महिलाओं ने जुलूस निकाला था। उनका भी यह दावा था कि मंदिर की मूर्ति में जल चढ़ाने से कोरोना वायरस का खात्मा हो जाएगा। अहमदाबाद के चार गांवों में नियमों के उल्लंघन की शिकायत पुलिस ने अहमदाबाद के चार गांवों में नियमों के उल्लंघन के चलते सरपंच समेत 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात सरकार ने पूरे प्रदेश में किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगाई है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3xSMNhw
'मंदिर में जल चढ़ाने से भागेगा कोरोना...', धार्मिक जुलूस निकालने पर 46 अरेस्ट
Reviewed by Fast True News
on
May 07, 2021
Rating:

No comments: