राजस्थान के झालावाड़ में 50 कौव्वों की रहस्यमय मौत नए खतरे का कर रहा इशारा!
झालावाड़एक और जहां प्रदेश में कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी ओर झालावाड़ में एक नया खतरा मंडराने लगा है। दरअसल झालावाड़ की राड़ी के बालाजी क्षेत्र में 50 कौवों की मौत हो गई है। प्रशासन ने भी इस संबंध में पुष्टि कर दी है। इतने सारे कौवा की मौत के कारण जिला प्रशासन और लोगों के बीच भय का वातावरण बन गया है। इधर प्रशासन की ओर से राड़ी के बालाजी क्षेत्र में 1 किलोमीटर के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है । साथ ही रैपिड रिस्पांस टीम का गठन भी कर दिया गया है। प्रशासन जांच में जुटा, लिए सैंपल फिलहाल जिला प्रशासन बड़ी संख्या में कौवा की मौत के कारण को जानने में जुटा है। प्रशासन यह जानने में जुटा है एक साथ इतने कौवों की आखिर मौत कैसे हुई। हालांकि पहली नजर में प्रशासन ने इसे बर्ड फ्लू फैलना ही बताया है। इधर रैपिड रिस्पांस टीम ने नमूने की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म और पोल्ट्री शॉप से भी सैंपल लिए जा चुके हैं। चिकित्सकों ने भी जताई चिंता आपको बता दें कि पशु चिकित्सकों ने भी इस घटना को गंभीरता से लेने के लिए आगाह किया है। पशु चिकित्सकों का कहना है कि यह वायरस जनित बीमारी है, जो एक पक्षी से दूसरे पक्षी में फैलती है । यह बीमारी मनुष्य में चल सकती है । चिकित्सक डॉ लक्ष्मण राव का कहना है कि 2017 में भारत किस बीमारी से मुक्त हो गया था, पर अचानक झालावाड़ में सामने आने से चिंता बढ़ गई है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2MbkPKz
राजस्थान के झालावाड़ में 50 कौव्वों की रहस्यमय मौत नए खतरे का कर रहा इशारा!
Reviewed by Fast True News
on
December 30, 2020
Rating:

No comments: