जम्मू कश्मीरः शोपियां के कटपुरा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर ( ) में लगातार आतंकी घुसपैठ कर भारत पर हमले की नापाक कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने आतंकियों के मनसुबे नाकाम हो रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के कटपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन में लगे हुए हैं। अभी आगे के विवरण की प्रतिक्षा की जा रही है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि शोपियां के कुटपोरा इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन में लगे हुए हैं। बता दें कि बीते दिन सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके के किरनी क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने कई हथियार जब्त किए थे, जिसमें गोला बारूद, चार एके-56 राइफलें, मैगजीन, 141 जिंदा राउंड की गोली, यूबीजीएल व अन्य सामान शामिल है। पुंछ क्षेत्र के एएसपी रमेश कुमार अंगरल के बताया था कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, इन हथियारों का संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जोड़कर देखा जा रहा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3eJL453
जम्मू कश्मीरः शोपियां के कटपुरा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़
Reviewed by Fast True News
on
November 09, 2020
Rating:
No comments: