Bihar Result LIVE: 'चुप्पा वोटर' करेगा जादू, बस कुछ देर में आने वाले हैं रुझान, नतीजे

पटना बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे और रुझान (Bihar Election Latest Trends) कुछ देर में मिलने लगेंगे। राज्य के काउंटिंग सेंटर पर मतगणना शुरू हो चुकी है। राज्य में तीन चरणों (Bihar Election 2020) 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को तीन चरणों में 243 सीटों के लिए चुनाव हुए थे। अधिकतर एग्जिट पोल्स में (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व वाले महागठबंधन को बढ़त दिखाई गई है। इस बीच कांग्रेस ने अपने जीते हुए विधायकों के लिए अलग इंतजाम किया है। लेकिन वो एग्जिट पोल्स थे, आज एक्जेट पोल सामने आने वाला है। नवभारतटाइम्स पर रिजल्ट से जुड़ी तमाम जानकारी आपको सबसे पहले और सटीक हम आपको देते रहेंगे। आइए जानते हैं के LIVE अपडेट्स पटना के एक बड़े होटल में कांग्रेस नेताओं का डेरा इस बीच चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पटना में दफ्तर छोड़ एक बड़े होटल में डाला डेरा। विधायक टूटने के डर से पटना के एक बड़े होटल में इंतजाम किए गए हैं। रणदीप सुरजेवाला वहीं बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जीते हुए विधायक सीधे सुरजेवाला से संपर्क करेंगे और संभवत होटल जाएंगे। काउंटिंग सेंटर के स्ट्रॉन्ग रूम खुले काउंटिंग सेंटरों पर स्ट्रॉन्ग रूम खुल चुके हैं। कुछ देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। सबसे पहले बैलेट मतपत्र गिने जाएंगे, उसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी। बिहार में फिर नीतीश या तेजस्वी सरकार? बिहार की जनता का फैसला आज आ जाएगा। क्या फिर से सीएम (Nitish Kumar) बनेंगे या तेजस्वी के सिर सजेगा बिहार का ताज। बीजेपी के बड़े नेता रिजल्ट से पहले दिल्ली तलब बता दें कि बिहार बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेता दिल्ली तलब किए गए हैं। एग्जिट पोल्स में महागठबंधन को बढ़त के बाद बीजेपी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई थी। 38 जिलों में 55 मतदान केंद्रों पर गिनती परिणामों का रुझान सुबह साढ़े 8 बजे से आने की संभावना है जबकि वास्तविक परिणाम 2-3 बजे से सामने आने लगेंगे। चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। पहला रुझान सुबह 8.30 तक चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, सबसे पहले बैलेट पेपर से डाले गए मतपत्रों की गणना होगी। सुबह 8:15 बजे ईवीएम से गणना की शुरुआत हो पाएगी। अधिकारियों का कहना है कि ईवीएम से एक राउंड की गणना करने में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। इसलिए पहला रुझान सुबह 8:30 बजे तक आने की संभावना है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3ncNDjh
Bihar Result LIVE: 'चुप्पा वोटर' करेगा जादू, बस कुछ देर में आने वाले हैं रुझान, नतीजे
Reviewed by Fast True News
on
November 09, 2020
Rating:
No comments: